साहिबगंज: झारखंड उच्च न्यायालय के महाधिवक्ता कार्यालय से जारी एक पत्र के आलोक में साहिबगंज एसपी नौशाद आलम ने पीड़ित मरांगमय हेंब्रम के लापता नाबालिग पुत्र के मामले में संबंधित थाना को स्थिति बताने का निर्देश जारी किया था. इस मामले को लेकर एसपी ने बताया कि बोरियो थाना पुलिस की पहल पर कुम्हारिया जेटके कुम्हारजोरी निवासी मारंगमय हेम्ब्रम की शिकायत पर सनहा दर्ज किया गया था. इसमें कुलदेव साह उर्फ मिथुन साह और बीरेन साह पर शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था.
इसे भी पढ़ें- Ranchi News: मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाए गए झारखंड के 11 बच्चे, बेंगलुरु से रेस्क्यू कर लाए गए रांची
इन दोनों आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट के बाद पुलिस ने कुलदेव साह को अन्य मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं बोरियो पुलिस ने शिकायतकर्ता और अन्य गवाहों से संपर्क किया है और उनके लापता लड़के (15 वर्ष ) के बारे में विस्तृत जानकारी ली है. वहीं एसपी ने बताया कि पुलिस ने किशोर की खोजबीन के लिए एक पुलिस टीम को दिल्ली भी भेजा था. जहां दिल्ली पुलिस के सहयोग से लापता बालक की खोजबीन की जा रही है और लोकल एनजीओ की भी मदद ली जा रही है. वही गुमशुदा नाबालिग लड़के की बरामदगी को लेकर प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है.
इस संबंध में सभी आवश्यक जानकारी हाई कोर्ट के महाधिवक्ता को उपलब्ध करा दी गई है. उधर बोरियो पुलिस ने नाबालिग लड़के को अपने साथ ले जाने वाले आरोपी बिरेन साह (पिता स्वर्गीय परमेश्वर साह साकिन पथरा सोसो टोला) को गैर जमानती वारंट के आधार पर गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. बता दें कि 2022 से अबतक 687 बच्चे को जिला बाल कल्याण समिति के सहयोग से देश के विभिन्न शहरों से रेसक्यू कर लाए गए हैं. इनमें से ट्रैफिकिंग के शिकार 70 बच्चे शामिल हैं. इनमें अधिकांश बच्चिया हैं. बरामद किए गए बच्चों में सबसे अधिक तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर और तीनपहाड़ के हैं.