ETV Bharat / state

Sahibganj Crime News: हाई कोर्ट के आदेश पर ईडी के गवाह अशोक यादव रिहा, कहा- शासन-प्रशासन ने फंसाया है

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 9:40 AM IST

अवैध खनन व परिवहन मामले में इडी के गवाह अशोक यादव को झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर रिहा कर दिया है. कोर्ट ने माना की सीसीए लगा कर बेवजह प्रशासन किया जा रहा है.

ED witness Ashok Yadav released
हाईकोर्ट के आदेश पर ईडी का गवाह अशोक यादव रिहा

साहिबगंज: झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह अशोक यादव को जिला प्रशासन ने शुक्रवार की देर शाम को रिहा कर दिया है. हाइ कोर्ट ने माना है कि अशोक यादव पर लगा सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) गलत है और उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है. अशोक यादव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सकरीगली का रहने वाला है. मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के जेल जाने के के बाद अशोक यादव अवैध खनन व परिवहन मामले में ईडी का गवाह बना था.

ये भी पढ़ें: ED गवाह अशोक पर लगा सीसीए अवैध, हाई कोर्ट ने कहा- जल्द करें रिहा, तीन दिन के भीतर राज्य सरकार को दूसरा झटका

ऐसे हुई थी आशोक की गिरफ्तारी: 29 जुलाई 2022 को पत्थर व्यवसायी व ईडी के गवाह जय प्रकाश यादव उर्फ मुंगेरी यादव की गिरफ्तारी रांची एयरपोर्ट से हुई थी. दूसरे दिन राजमहल कोर्ट में मुंगेरी यादव से पेशी के दौरान अशोक यादव मिलने गया था, उसी समय पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दोनों को साहिबगंज मंडलकारा में बंद कर जिला प्रशासन की पहल पर सीसीए लगा था. जिसे हाई कोर्ट ने शुक्रवार को हर हालत में छोड़ने का आदेश जारी किया था.

रिहा होने के बाद अशोक यादव ने कहा कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार कानून का उल्लंघन कर मेरे ऊपर सीसीए लगाया है. अवैध खनन मामले में ईडी का गवाह बनने के कारण सीसीए की सजा मिली है. अशोक ने कहा कि कोर्ट की शरण लिया और मुझे रिहा कर दिया गया और हाई कोर्ट ने भी माना कि सीसीए एक्ट नहीं लगाना चाहिए था.

इस आरोप में किया था अरेस्ट: ईडी के पहले और अहम गवाह मुंगेरी यादव को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सोमवार को जिला प्रशासन ने जेल से रिहा किया था. ईडी के गवाह और पत्थर कारोबारी प्रकाश चंद्र यादव उर्फ मुंगेरी यादव को 29 जुलाई 2022 को साहिबगंज पुलिस ने आर्म्स एक्ट के आरोप में रांची एयरपोर्ट के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया था. इसके बाद उनके ऊपर पहले तीन महीने फिर बाद में तीन व छह महीने का सीसीए लगाया गया था.

ईडी का तीसरा गवाह विजय हांसदा जेल में बंद है. जिसने सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिस्रा सहित दबंगों पर केस किया था. आरोप लगाया गया था कि उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. धीरे-धीरे सभी गवाह कोर्ट की शरण लेकर बाहर निकल रहे है. आने वाले समय में ईडी दोनों को रांची जोनल आफिस बुला सकती है. साहिबगंज में 1000 से अधिक अवैध मनी लॉन्ड्रिंग व परिवहन मामले में अहम रोल निभा सकते हैं ये गवाह पंकज मिश्रा के गले का फांस बन सकते हैं.

साहिबगंज: झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह अशोक यादव को जिला प्रशासन ने शुक्रवार की देर शाम को रिहा कर दिया है. हाइ कोर्ट ने माना है कि अशोक यादव पर लगा सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) गलत है और उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है. अशोक यादव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सकरीगली का रहने वाला है. मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के जेल जाने के के बाद अशोक यादव अवैध खनन व परिवहन मामले में ईडी का गवाह बना था.

ये भी पढ़ें: ED गवाह अशोक पर लगा सीसीए अवैध, हाई कोर्ट ने कहा- जल्द करें रिहा, तीन दिन के भीतर राज्य सरकार को दूसरा झटका

ऐसे हुई थी आशोक की गिरफ्तारी: 29 जुलाई 2022 को पत्थर व्यवसायी व ईडी के गवाह जय प्रकाश यादव उर्फ मुंगेरी यादव की गिरफ्तारी रांची एयरपोर्ट से हुई थी. दूसरे दिन राजमहल कोर्ट में मुंगेरी यादव से पेशी के दौरान अशोक यादव मिलने गया था, उसी समय पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दोनों को साहिबगंज मंडलकारा में बंद कर जिला प्रशासन की पहल पर सीसीए लगा था. जिसे हाई कोर्ट ने शुक्रवार को हर हालत में छोड़ने का आदेश जारी किया था.

रिहा होने के बाद अशोक यादव ने कहा कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार कानून का उल्लंघन कर मेरे ऊपर सीसीए लगाया है. अवैध खनन मामले में ईडी का गवाह बनने के कारण सीसीए की सजा मिली है. अशोक ने कहा कि कोर्ट की शरण लिया और मुझे रिहा कर दिया गया और हाई कोर्ट ने भी माना कि सीसीए एक्ट नहीं लगाना चाहिए था.

इस आरोप में किया था अरेस्ट: ईडी के पहले और अहम गवाह मुंगेरी यादव को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सोमवार को जिला प्रशासन ने जेल से रिहा किया था. ईडी के गवाह और पत्थर कारोबारी प्रकाश चंद्र यादव उर्फ मुंगेरी यादव को 29 जुलाई 2022 को साहिबगंज पुलिस ने आर्म्स एक्ट के आरोप में रांची एयरपोर्ट के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया था. इसके बाद उनके ऊपर पहले तीन महीने फिर बाद में तीन व छह महीने का सीसीए लगाया गया था.

ईडी का तीसरा गवाह विजय हांसदा जेल में बंद है. जिसने सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिस्रा सहित दबंगों पर केस किया था. आरोप लगाया गया था कि उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. धीरे-धीरे सभी गवाह कोर्ट की शरण लेकर बाहर निकल रहे है. आने वाले समय में ईडी दोनों को रांची जोनल आफिस बुला सकती है. साहिबगंज में 1000 से अधिक अवैध मनी लॉन्ड्रिंग व परिवहन मामले में अहम रोल निभा सकते हैं ये गवाह पंकज मिश्रा के गले का फांस बन सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.