साहिबगंजः रागा थाना अंतर्गत धान के खेत में पिछले दिनों एक अज्ञात युवती का शव मिला था. पुलिस कप्तान ने इस मामले के खुलासे के लिए एक टीम गठित की थी. बाद में टीम ने युवती की पहचान पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली रिया कुमारी के रूप में की. इधर पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस अफसरों के मुताबिक चचेरे भाई ने ही युवती की हत्या की थी.
एसपी ने पीसी कर बताया कि रिया कुमारी बरहरवा थाना क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ाई करती थी. उसके पिता की मृत्यु हो गई थी और पैतृक संपत्ति की देखरेख वह खुद करती थी. इस बीच चार साल पहले उसका एक युवक से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया है. यह बात चचेरे भाई को नागवार गुजर रही थी. इससे नाराज चचेरे भाई अजय कुमार साह ने जीजा भवानी साह के साथ मिलकर युवती की हत्या कर दी. उसके सिर को कूच दिया. पुलिस के मुताबिक युवती का मोबाइल बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है.