साहिबगंजः जिले में कोरोना संक्रमण दिन-प्रतिदिन फैल रहा है. प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. रविवार को 134 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जो बढ़कर 465 से अधिक हो गए हैं. वहीं, 20 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमण के खतरा को देखते हुए लोगों ने आना-जाना बंद कर दिया है. यही वजह है कि जिले के बस स्टैंस में सन्नाटा पंसरा हुआ है.
यह भी पढ़ेंःसाहिबगंजः वैक्सीनेशन को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स के साथ DC ने की बैठक
जिले के लोग अब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से डरने लगे हैं. इसका असर जिले के बस स्टैंड में दिखने लगा है. बस स्टैंड में यात्रियों का आना-जाना काफी कम हो गया है. यात्रियों के नहीं होने से बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा हुआ है. यात्रियों के अभाव में एसी बस रद्द की जा रहीं हैं, तो सामान्य बस कुछ यात्रियों को लेकर रांची, धनबाद और टाटा जा रही हैं.
बस स्टैंड के मैनेजर ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा है. किसी भी यात्री को बिना मास्क बस में चढ़ने नहीं दिया जाता है. हालांकि, कोरोना संक्रमण के डर से यात्री नहीं आ रहे हैं. यात्री के अभाव में बसों को रद्द किया जा रहा है.