ETV Bharat / state

70 साल बाद मांग पूरी होने की सुगबुगाहट, साहिबगंज-मनिहारी के बीच गंगा पुल का निर्माण कार्य शुरू - Ganga Bridge between Sahibganj-Manihari

साहिबगंज और मनिहारी ( कटिहार जिला-बिहार राज्य) के बीच गंगा नदी पर पुल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. फरवरी के पहले सप्ताह में दोनों तरफ से पिलर का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा.पुल के बन जाने से साहिबगंज का पूर्वोत्तर भारत से सीधा संपर्क जुड़ जाएगा. इससे स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है.

Ganga Bridge between Sahibganj-Manihari
साहिबगंज-मनिहारी के बीच गंगा पुल का निर्माण कार्य शुरू
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 11:08 PM IST

साहिबगंजः साहिबगंज और मनिहारी ( कटिहार जिला-बिहार राज्य) के बीच गंगा नदी पर पुल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. फरवरी के पहले सप्ताह में दोनों तरफ से पिलर का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा.पुल के बन जाने से साहिबगंज का पूर्वोत्तर भारत से सीधा संपर्क जुड़ जाएगा. इससे स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है.

देखें पूरी खबर
गंगापुल के निर्माण से जुड़ी खास बातेंइस गंगापुल निर्माण का टेंडर भोपाल की कंपनी दिलीप बिल्डकॉन को मिला है, यह कंपनी 1908 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण करेगी. गंगा नदी पर 6 किलोमीटर और दोनों तरफ से एप्रोच रोड के साथ पुल 16 किलोमीटर तक यानी पुल की कुल लंबाई 22 किलोमीटर होगी. खास बात यह है कि इस गंगा पुल में 46 पिलर होंगे. दिलीप बिल्डकॉन कंपनी कोलकाता के विद्यासागर सेतु की तर्ज पर 4 लेन के गंगा पुल का निर्माण करेगी. यह कंपनी 10 वर्षों तक पुल का मेंटिनेंस भी करेगी.ऐसे बढ़ी मांगसाहिबगंज में गंगापुल का मांग 1950 से शुरू हुई, जब डॉ. विश्वरैया ने साहिबगंज में आकर कहा था कि साहिबगंज में गंगापुल बन जाने से जिले के लोगों का भाग्य चमक जाएगा. समय बीतता गया गंगा पुल का मुद्दा राजनीति का शिकार होता चला गया, चुनावी मुद्दा बनाता गया . राज्य और केंद्र में कई सरकार आईं, लेकिन कुछ नहीं हुआ. जिला स्तर पर भी समाजसेवी संगठन और राजनीतिक दल गंगा पुल की मांग करते नजर आए, दर्जनों बार बाजार बंद हुआ,रेल चक्का जाम हुआ, आंदोलन चलता रहा. अब जब केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार बनी और पीएम ने नामामी गंगे प्रोजेक्ट लांच किया, इसमें साहिबगंज भी आकांक्षी जिला घोषित किया. इस पर 6 अप्रैल 2017 को साहिबगंज की धरती से पीएम प्रधानमंत्री ने गंगापुल का शिलान्यास किया और लोगों में एक आस जगी कि अब गंगा पुल बन जाएगा. इस गंगापुल का कई बार टेंडर हुआ. कुछ समय पहले चीन और भारत की कंपनी चेक-सोमा को टेंडर मिला लेकिन भारत और चीन के बढ़ते तनाव के बीच केंद्र सरकार ने चीन की कम्पनी का टेंडर रद्द कर दिया. फिर एक बार 2020 में एक बार टेंडर हुआ जिसमें भोपाल की कंपनी दिलीप बिल्डकान ने टेंडर हासिल किया.स्थानीय राधेश्याम यादव और गोपाल यादव ने बताया कि गंगापुल का काम शुरू हो चुका है. काम को देखकर मन बहुत खुश है. इस पुल के बन जाने से बिहार , ओडीशा, नेपाल, एनजीपी, बंगाल, गुवाहाटी सहित राज्य का जिला से संपर्क आसान हो जाएगा.

साहिबगंजः साहिबगंज और मनिहारी ( कटिहार जिला-बिहार राज्य) के बीच गंगा नदी पर पुल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. फरवरी के पहले सप्ताह में दोनों तरफ से पिलर का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा.पुल के बन जाने से साहिबगंज का पूर्वोत्तर भारत से सीधा संपर्क जुड़ जाएगा. इससे स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है.

देखें पूरी खबर
गंगापुल के निर्माण से जुड़ी खास बातेंइस गंगापुल निर्माण का टेंडर भोपाल की कंपनी दिलीप बिल्डकॉन को मिला है, यह कंपनी 1908 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण करेगी. गंगा नदी पर 6 किलोमीटर और दोनों तरफ से एप्रोच रोड के साथ पुल 16 किलोमीटर तक यानी पुल की कुल लंबाई 22 किलोमीटर होगी. खास बात यह है कि इस गंगा पुल में 46 पिलर होंगे. दिलीप बिल्डकॉन कंपनी कोलकाता के विद्यासागर सेतु की तर्ज पर 4 लेन के गंगा पुल का निर्माण करेगी. यह कंपनी 10 वर्षों तक पुल का मेंटिनेंस भी करेगी.ऐसे बढ़ी मांगसाहिबगंज में गंगापुल का मांग 1950 से शुरू हुई, जब डॉ. विश्वरैया ने साहिबगंज में आकर कहा था कि साहिबगंज में गंगापुल बन जाने से जिले के लोगों का भाग्य चमक जाएगा. समय बीतता गया गंगा पुल का मुद्दा राजनीति का शिकार होता चला गया, चुनावी मुद्दा बनाता गया . राज्य और केंद्र में कई सरकार आईं, लेकिन कुछ नहीं हुआ. जिला स्तर पर भी समाजसेवी संगठन और राजनीतिक दल गंगा पुल की मांग करते नजर आए, दर्जनों बार बाजार बंद हुआ,रेल चक्का जाम हुआ, आंदोलन चलता रहा. अब जब केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार बनी और पीएम ने नामामी गंगे प्रोजेक्ट लांच किया, इसमें साहिबगंज भी आकांक्षी जिला घोषित किया. इस पर 6 अप्रैल 2017 को साहिबगंज की धरती से पीएम प्रधानमंत्री ने गंगापुल का शिलान्यास किया और लोगों में एक आस जगी कि अब गंगा पुल बन जाएगा. इस गंगापुल का कई बार टेंडर हुआ. कुछ समय पहले चीन और भारत की कंपनी चेक-सोमा को टेंडर मिला लेकिन भारत और चीन के बढ़ते तनाव के बीच केंद्र सरकार ने चीन की कम्पनी का टेंडर रद्द कर दिया. फिर एक बार 2020 में एक बार टेंडर हुआ जिसमें भोपाल की कंपनी दिलीप बिल्डकान ने टेंडर हासिल किया.स्थानीय राधेश्याम यादव और गोपाल यादव ने बताया कि गंगापुल का काम शुरू हो चुका है. काम को देखकर मन बहुत खुश है. इस पुल के बन जाने से बिहार , ओडीशा, नेपाल, एनजीपी, बंगाल, गुवाहाटी सहित राज्य का जिला से संपर्क आसान हो जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.