साहिबगंजः देशभर में किसान कानून का जमकर विरोध हो रहा है. केंद्र सरकार की ओर से किसान कानून पास करने को लेकर गुरुवार को भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के बैनर तले हजारों कांग्रेसियों ने बिल का विरोध किया.
इसे भी पढ़ें- साहिबगंज: लॉजिस्टिक पार्क खुलने से बंदरगाह के काम में आएगी गति, युवाओं को मिलेगा रोजगार
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
इंटक जिलाध्यक्ष अनिल ओझा के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना अंतर्गत कई गांव में किसान कानून के विरोध में आवाज बुलंद किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जिला अध्यक्ष अनिल ओझा ने कहा कि किसान कानून का विरोध तब तक होता रहेगा जब तक मोदी सरकार कानून वापस नहीं ले लेती है. जिला का सभी किसान कानून का विरोध कर रहे हैं, कांग्रेस पार्टी हमेशा किसान का साथ है आगे भी रहेगी. उनका कहना है कि पीएम दोबारा देश को गुलाम बनाना चाहते हैं, एक बार फिर दूसरे देश की हुकूमत हमारे ऊपर शासन करेगी. अब खेत मे क्या फसल लगाएंगे यह दूसरा कोई तय करेगा, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.