ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने की DC से राशन डीलर की शिकायत, कहा- राशन नहीं देते, करते हैं गाली-गलौज, की लाइसेंस सीज करने की मांग

साहिबगंज के राशन कार्डधारी राशन डीलर तरेशा हांसदा पर कार्रवाई और लाइसेंस सीज करने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने राशन डीलर पर अभद्र व्यवहार और राशन नहीं देने का आरोप लगाया है.

author img

By

Published : Jan 17, 2020, 11:08 PM IST

Scam in ration distribution in Sahibganj, charge on ration dealer, CM Hemant Soren, साहिबगंज में राशन वितरण में घोटाला, राशन डीलर पर आरोप, सीएम हेमंत सोरेन
शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण

साहिबगंज: डीसी बाबू, राशन डीलर हम सभी कार्डधारी ग्रामीणों को राशन नहीं दे रहे हैं. अब वे गाली-गलौज पर उतर चुके हैं. सभी कार्डधारी का राशन हड़प लेते हैं और मारने की धमकी तक देते हैं. यह कहना है पतना प्रखंड के सरायविधा गांव के पीड़ित आदिवासी का.

देखें पूरी खबर

राशन डीलर पर आरोप
बता दें कि दर्जनों पीड़ित आदिवासी कार्डधारी उपायुक्त से मिल अपनी व्यथा सुनाने पहुंचे थे. राशन डीलर तरेशा हांसदा पर कार्रवाई और लाइसेंस सीज करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी शिकायत करने पर डीलर तरेशा हांसदा का लाइसेंस रद्द हो गया था. लेकिन एक बार फिर उन्होंने अपना लाइसेंस जिला से रिनुअल करा कर राशन दुकान ले लिया है और अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- तीन जुनूनी शख्सियत, स्वच्छता और पर्यावरण प्रेम की जबरदस्त मिसाल

कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि हमें जिलास्तर पर न्याय नहीं मिलता है तो अब अपने विधायक झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुहार लगाएंगे कि ऐसे डीलर पर कार्रवाई करें.

साहिबगंज: डीसी बाबू, राशन डीलर हम सभी कार्डधारी ग्रामीणों को राशन नहीं दे रहे हैं. अब वे गाली-गलौज पर उतर चुके हैं. सभी कार्डधारी का राशन हड़प लेते हैं और मारने की धमकी तक देते हैं. यह कहना है पतना प्रखंड के सरायविधा गांव के पीड़ित आदिवासी का.

देखें पूरी खबर

राशन डीलर पर आरोप
बता दें कि दर्जनों पीड़ित आदिवासी कार्डधारी उपायुक्त से मिल अपनी व्यथा सुनाने पहुंचे थे. राशन डीलर तरेशा हांसदा पर कार्रवाई और लाइसेंस सीज करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी शिकायत करने पर डीलर तरेशा हांसदा का लाइसेंस रद्द हो गया था. लेकिन एक बार फिर उन्होंने अपना लाइसेंस जिला से रिनुअल करा कर राशन दुकान ले लिया है और अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- तीन जुनूनी शख्सियत, स्वच्छता और पर्यावरण प्रेम की जबरदस्त मिसाल

कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि हमें जिलास्तर पर न्याय नहीं मिलता है तो अब अपने विधायक झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुहार लगाएंगे कि ऐसे डीलर पर कार्रवाई करें.

Intro:डीसी बाबू राशन डीलर हम कार्डधारी आदिवासी को राशन के बदले देता है भद्दी भद्दी गाली।हमे न्याय करे वरना अपने सीएम से करेंगे शिकायत।
डीसी बाबू राशन डीलर हम सभी कार्डधारी ग्रामीणों को राशन नहीं दे रहा है अब गाली गलौज पर उतर चुका है ।सभी कार्ड धारी को राशन हड़प लेता है। 70 किमी का रास्ता तय कर यह पीड़ित ग्रामीण जिला पहुचा हुआ था। इन लोगो का एक ही मांग था कि इस डीलर पर करवाई हो और दूसरे डीलर के पास शिफ्ट किया जाय।



Body:डीसी बाबू राशन डीलर हम कार्डधारी आदिवासी को राशन के बदले देता है भद्दी भद्दी गाली।हमे न्याय करे वरना अपने सीएम से करेंगे शिकायत।
स्टोरी--साहिबगंज--- डीसी बाबू राशन डीलर हम सभी कार्डधारी ग्रामीणों को राशन नहीं दे रहा है अब गाली गलौज पर उतर चुका है ।सभी कार्ड धारी को राशन हड़प लेता है और मारने की धमकी देता है ।यह कहना है पतना प्रखंड के सराय विधा गांव के पीड़ित आदिवासी का।
आज दर्जनों पीड़ित आदिवासी कार्डधारी उपायुक्त से मिल अपनी व्यथा सुनाने संभाले पहुंचा था और राशन डीलर तरेशा हांसदा पर करवाई और लाइसेंस सीज करने का मांग कर रहे थे ।ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में भी शिकायत करने पर डीलर तरेशा हांसदा का लाइसेंस रद्द हो गया था और दूसरे जगह बहुत अच्छा से राशन मिल रहा था। लेकिन एक बार पुनः अपना लाइसेंस जिला से रिनुअल करा कर राशन दुकान ले लिया है और अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर हम सब ग्रामीण को गाली गलौज और राशन हड़पने पर उतर चुका है।
बाइट-- 1,2- पीड़ित कार्डधारी
ग्रामीणों का कहना है कि हमें जिला स्तर पर न्याय नहीं मिलता है तो अब अपने ब्रेड विधायक झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुहार लगाएंगे कि ऐसे डीलर पर करवाई करें जो अपने कंधारी के साथ गाली गलौज कर रहा है और राशन हड़पने का काम कर रहा है इस बार हमारे विधायक मुख्यमंत्री बने हैं तो पूरी उम्मीद है की हमारी समस्या का निदान अवश्य होगा।
शिव शंकर कुमार,ईटीवी भारत,साहिबगंज


Conclusion:इन आदिवासियों को आश जगी है कि जिला स्तर पर मिलीभगत से यह डीलर अपना राशन को रिनुअल करा कर हमें फिर से गाली गलौज करने लगा है। कहना है कि यदि जिला स्तर पर न्याय नहीं मिलता है तो अपने बरहेट विधायक जो अब मुख्यमंत्री बन चुके हैं अब अपने सीएम से न्याय की गुहार लगाएंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.