साहिबगंज: ईडी की छापेमारी के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा बरहेट पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया. छापेमारी के बाद हिरासत की खबर को लेकर पंकज मिश्रा ने मीडिया पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखबारों में पढ़ा कि उन्हें हिरासत में ले लिया गया, गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन इन सारी बातों में कितनी सच्चाई है, इसी काे साबित करने के लिए वो यहां पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि इलाज कराने को वो लेकर उत्तराखंड गए थे और परिवार के लोगों को वहीं छोड़कर अकेले वापस आए हैं. उन्होंने कहा कि हम किसी से डरने वाले नहीं है.
यह भी पढ़ेंःअप्रैल में ही तैयार हो गई थी पंकज मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की रणनीति, ठेके का विवाद बनी वजह
मीडिया को धमकी: अखबारों पर भ्रामक खबर फैलाने का लगाते हुए पंकज मिश्रा ने अखबारों को भ्रामक खबर नहीं छापने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि गलत खबर छापने से जनता का भरोसा ही उठ जायेगा. उन्होंने कहा कि गलत खबर छापेंगे तो फिर हमारे कार्यकर्ता यह नहीं देखेंगे कि आप लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं या दूसरा.
एक-एक चीज का देंगे हिसाब: कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पंकज मिश्रा ने कहा कि हम ना झुकेंगे और ना ही टूटेंगे, एक-एक चीज का हिसाब देंगे. उन्होंने कहा कि बरहेट के एक बीजेपी कार्यकर्ता ने 50-60 एकड़ जमीन घेर ली है, जिसपर किसी की नजर नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने कोई ऐसा काम नहीं किया है, जिससे जेल जाएंगे. कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित नहीं होना है, चट्टान की तरह डटकर रहना है. उन्होंने जेल जाने की बात पर कहा कि आजादी की लड़ाई में कई लोगों ने जेल की यात्रा की है. हम भी बीजेपी से आजादी की लड़ाई में जेल जाने के लिये तैयार हैं.
सीएम पर लगाए जा रहे हैं झूठे आरोप: विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी तरह-तरह के झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को येन केन प्रकारेण सत्ता चाहिए. महाराष्ट्र में ईडी का भय दिखाकर सभी विधायकों को तोड़ लिया. लेकिन झारखंड में ऐसा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि झामुमो-कांग्रेस के गठबंधन की सरकार के कार्यकाल में चार उपचुनाव हुए. लेकिन सभी में भाजपा के लोग हार गये. इसलिए बीजेपी पहले अपनी परवाह करे.
पंकज मिश्रा ने बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 30 सालों से वो राजनीति में हैं. लेकिन कभी कोई आरोप नहीं लगा. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में ही मानव तस्कर, गौ तस्कर, गिट्टी तस्कर, बालू माफिया सब हो गये है. उन्होंने कहा कि पहले सीबीआई से डराया गया. लेकिन सीबीआई का डटकर मुकाबला किया. अब ईडी को भेजा गया है. उन्होंने कहा कि ईडी का भी सामना डटकर करेंगे. ईडी जहां बुलायेगी, वहां जाएंगे. लेकिन आंख दिखाना बर्दाश्त नहीं करेंगे.