साहिबगंज: सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार शाम को बरहरवा प्रखंड के विंध्यवासिनी मंदिर में माता की पूजा की. पूरे विधि विधान के साथ पुरोहित ने पूजा संपन्न कराई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूजा के बाद सिर झुका कर माता से आशीर्वाद लिया और झारखंडवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग में रामनवमी जुलूस आज, हेमंत के गढ़ में बुलडोजर बाबा देंगे दस्तक
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, प्रेस सलाहकार और राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा भी पूजा में शामिल हुए. इससे पहले पुजारी ने राम नाम लिखा अंगवस्त्र ओढ़ाकर सीएम हेमंत सोरेन को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने भी माता का दर्शन कर राज्य की खुशहाली के लिए कामना किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंदिर परिसर में बने कार्यक्रम स्थल से लोगों को संबोधित भी किया. राज्य में वर्तमान परिस्थिति में हो रही पूजा और सुरक्षा को लेकर लोगों से जानकारी ली. क्योंकि झारखंड के कई जिलों में पाबंदी लगा दी गई है. जिले में शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मने इसको लेकर जिले के उपायुक्त और पुलिस कप्तान को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.