साहिबगंज: सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहली बार झारखंड का कमान संभालने के बाद अपना विधानसभा क्षेत्र बरहेट पहुंचे. बरहेट के भोगनडीह में शहीद सिद्धू कान्हू और चांद भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और आशीर्वाद लिया. भोगनाडीह मैदान में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में सीएम पहुंचकर अपार जनसैलाब का अभिनंदन किया और कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत भी किया गया.
सीएम हेमंत सोरेन विभिन्न योजनाओं से संबंधित करोड़ों रुपए की परिसंपत्ति का वितरण लाभुकों के बीच किया. दिव्यांग को ट्राई साइकिल भी वितरण किया गया. सीएम शहीद के वंशज को शॉल देकर सम्मानित किया गया. वहीं दूसरी तरफ बरहेट के प्रधान ने पारंपरिक तरीके से पगड़ी देकर सम्मानित किया.
ये भी देखें- रांची में हुई बीजेपी की बैठक, विधानसभा सत्र को लेकर पार्टी की भूमिका पर हुई चर्चा
हेमंत सोरेन ने कहा कि यहां के जनता ने भारी बहुमत से जीतकर विधायक बनाया और झारखंड का कमान संभाले का भी मौका दिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि आपका बेटा, भाई और दोस्त बनकर काम करूंगा. सीएम ने कहा कि झारखंड में हर समुदाय के लोग रहते हैं इसलिए लोगों से अमन, चैन और शांति का अपील किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में सभी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा. वहीं, लोगों से अपील भी की सरकार का साथ दें, सरकार सम्मान करेगी और विकास के मार्ग पर लेकर जाएगी.