साहिबगंज: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर अपना विधानसभा क्षेत्र बरहेट पहुंचे. वो अपने निर्धारित समय से 4 घंटे विलंब से दुमका से सड़क मार्ग होते हुए बरहेट पहुंचे. बरहेट पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले हूल क्रांति के महानायक सिदो- कान्हू की प्रतिमा का अनावरण किया.
इसे भी पढे़ं: साहिबगंज: 25 दिन बाद फिर से शुरू हुई गंगा नदी में फेरी सेवा, मानिकचक में हादसे के बाद लग गई थी रोक
लोगों की सुनेंगे शिकायत
सीएम हेमंत सोरेन पतना प्रखंड स्थित अपने आवास पर रुके. उन्होंने कार्यकर्ताओं से विलंब से आने के लिए माफी मांगी. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सखी मंडल और मातृत्व जननी योजना के तहत लाभुकों को चेक भेंट किया. सीएम हेमंत सोरेन 22 दिसंबर को तीन बजे रांची के लिए रवाना होंगे. उससे पहले वो कार्यकर्ताओं, आम लोगों से वार्ता कर शिकायत सुनेंगे और ऑन द स्पॉट निदान करेंगे.