साहिबगंजः जिले की झुलसी बच्ची के लिए गुरुवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मरहम भेजा. ट्विटर पर साहिबगंज की बच्ची के जलने का मामला सामने आने पर सीएम हेमंत सोरेन ने साहिबगंज डीसी को बच्चे का उचित इलाज कराने का निर्देश दिया. इसी के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डीसी से इलाज कराने की रिपोर्ट भी मांगी.
ये भी पढ़ें- जुनून हो तो ऐसा...पिता का सपना पूरा करने के लिए बेटे ने धरती का सीना चीर बहा दी जलधारा
दरअसल, साहिबगंज जिले के तालझारी प्रखंड में बाकुड़ी पंचायत-पोखरिया की रहने वाली पांच वर्षीय प्रेमशिला बिसरा 11 हजार वोल्ट की तार के चपेट में आ गई थी. इसके चलते करंट से प्रेमशिला बिसरा गंभीर रूप से झुलस गई थी. गंभीर हालत में बच्ची के परिजनों ने उसे साहिबगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. इधर परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न रहने के कारण बच्ची के इलाज में कठिनाई आ रही थी. इस मामले को किसी ने ट्विटर के जरिये सीएम के सामने रखा था. इस पर संज्ञान लेते हुए सीएम ने बच्ची के इलाज के लिए कदम उठाने के लिए साहिबगंज डीसी को निर्देश दिए.
जिला प्रशासन देगा पूरा खर्च
साहिबगंज डीसी ने ईटीवी भारत को बताया कि 15 दिन पहले बच्ची को करंट लगने के कारण साहिबगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मैंने उसे खुद देखा था, उसके बाद वह बच्ची अपने घर तालझारी प्रखंड चली गई थी. सीएम के ट्वीट के बाद जानकारी ली है तो पता चला कि बच्ची अब पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा के मिशन अस्पताल में अपना इलाज करा रही है. एक टीम भेजकर पता लगाया है और उस बच्ची के इलाज में जो भी खर्च होगा, जिला प्रशासन उसको वहन करेगा. साथ ही साथ बिजली विभाग की ओर से भी मुआवजा दिलाया जाएगा.