साहिबगंज: जिले में सीएम दो दिवसीय दौरे पर आए हुए थे. उन्होंने रात को विश्राम पतना प्रखंड स्थित अपने आवास पर किया और मंगलवार को कार्यकर्ता और आम लोगों से मुलाकात कर रांची के लिए रवाना हो गए.
सीएम को बदनाम करने की साजिश
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल की ओर से एक मॉडल से जोड़कर व्यक्तिगत आरोप के सवाल पर सीएम हेमंत सोरेन ने जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी दुष्प्रचार कर रही है. बाबूलाल को बीजेपी ने टास्क दिया है, जिस मुहिम के तहत बीजेपी कार्यकर्ता उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार को हो रहा एक साल, जनता को अब भी राहत का इंतजार
क्या है मामला
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर मुंबई की एक मॉडल ने व्यक्तिगत आरोप लगाया है, जिस पर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में तापमान चरम पर है. इस पूरे मामले में ही हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत की.