ETV Bharat / state

साहिबगंज में महागठबंधन पर जमकर बरसे सीएम, गिनाए घोटाले

साहिबगंज में सीएम ने संबोधन के दौरान विपक्षी दलों की सरकार के घोटालों को गिनाया. साथ ही शिबू सोरेन के आचरण और सांसद विजय हांसदा के तिगुना आय बढ़ने पर सवाल भी उठाया.

author img

By

Published : Apr 25, 2019, 8:09 PM IST

सभा को संबोधित करते सीएम

साहिबगंज: राजमहल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन में पंहुचे सीएम ने विपक्षी दलों के सरकार के घोटालों को गिनाया. साथ ही शिबू सोरेन के आचरण और सांसद विजय के तिगुना आय बढ़ने पर सवाल उठाया.

ये वीडियो देखे

साहिबगंज के राजमहल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के नामांकन में सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे और शहर के रेलवे जनरल इंस्टिट्यूट में लाखों की संख्या में कार्यकर्तओं को संबोधित किया. हेमलाल को वोट देने की अपील की और पीएम मोदी के ऐतिहासिक काम को गिनाया.

बता दें कि सीएम रघुवर दास केंद में कांग्रेस की सरकार और राज्य में 2014 के पहले महागठबंधन की सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि केंद्र और राज्य में दोनों की मिलीजुली सरकार ने झारखंड को लूटने का काम किया है. उन्होंने बताया कि महागठबंधन के सरकार में घोटाला ही घोटाला ही किया है. चाहे वो टू जी घोटाला हो या कोयला, अलकतरा या जमीन घोटाला हो.

सीएम ने कहा कि शिबू सोरेन जब कोयला मंत्री थे कोयला घोटाला हो गया और केंद्र सरकार ने बर्खास्त किया था. राजमहल के जेएमएम सांसद की आय 2014 की तुलना में इस बार तिगुना बढ़ा है और जनता की आय जहां का तहां है. ये महागठबंधन की सरकार सिर्फ लूटने का काम किया है.

उन्होंने पीएम मोदी और मनमोहन सिंह के कार्यकाल और काम को गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने बुढ़े लोगों के लिए प्रति महीना अब 1हजार रुपये देने का फैसला लिया है. हर एक गरीब को मुफ्त में बिजली का कनेक्शन और गैस चूल्हा देने का काम किया है. सौभाग्य योजना के तहत हर एक परिवार को 5 लाख का इंश्योरेंस दिया है. साथ ही साथ 1 रुपया में महिला के नाम से रजिस्ट्री का पहल किया गया है.

साहिबगंज: राजमहल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन में पंहुचे सीएम ने विपक्षी दलों के सरकार के घोटालों को गिनाया. साथ ही शिबू सोरेन के आचरण और सांसद विजय के तिगुना आय बढ़ने पर सवाल उठाया.

ये वीडियो देखे

साहिबगंज के राजमहल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के नामांकन में सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे और शहर के रेलवे जनरल इंस्टिट्यूट में लाखों की संख्या में कार्यकर्तओं को संबोधित किया. हेमलाल को वोट देने की अपील की और पीएम मोदी के ऐतिहासिक काम को गिनाया.

बता दें कि सीएम रघुवर दास केंद में कांग्रेस की सरकार और राज्य में 2014 के पहले महागठबंधन की सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि केंद्र और राज्य में दोनों की मिलीजुली सरकार ने झारखंड को लूटने का काम किया है. उन्होंने बताया कि महागठबंधन के सरकार में घोटाला ही घोटाला ही किया है. चाहे वो टू जी घोटाला हो या कोयला, अलकतरा या जमीन घोटाला हो.

सीएम ने कहा कि शिबू सोरेन जब कोयला मंत्री थे कोयला घोटाला हो गया और केंद्र सरकार ने बर्खास्त किया था. राजमहल के जेएमएम सांसद की आय 2014 की तुलना में इस बार तिगुना बढ़ा है और जनता की आय जहां का तहां है. ये महागठबंधन की सरकार सिर्फ लूटने का काम किया है.

उन्होंने पीएम मोदी और मनमोहन सिंह के कार्यकाल और काम को गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने बुढ़े लोगों के लिए प्रति महीना अब 1हजार रुपये देने का फैसला लिया है. हर एक गरीब को मुफ्त में बिजली का कनेक्शन और गैस चूल्हा देने का काम किया है. सौभाग्य योजना के तहत हर एक परिवार को 5 लाख का इंश्योरेंस दिया है. साथ ही साथ 1 रुपया में महिला के नाम से रजिस्ट्री का पहल किया गया है.

Intro:राजमहल सांसद प्रत्याशी के नामांकन में पंहुचे सीएम और संबोधन में महागठबंधन सरकार के घोटालों को गिनाया और शिबू सोरेन के आचरण पर उठाया सवाल। सांसद विजय के तिगुना आय बढ़ने पर उठाया सवाल।
स्टोरी-साहिबगंज- राजमहल लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के नामांकन में सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुचे और शहर के रेलवे जेनेरल इंस्टिट्यूट में लाखों की संख्या में कार्यकर्तओं को संबोधित किया और हेमलाल को वोट देने का अपील किया और पीएम मोदी के साहिबगंज में ऐतिहासिक काम को गिनाया।
सीएम रघुवर दास ने केंद में काँग्रेस की सरकार और राज्य में 2014 के पहले महागठबंधन की सरकार पर जमकर बरसा और कहा कि केंद्र और राज्य में दोनों की मिलीजुली सरकार ने झारखंड को लूटने का काम किया है। चाहे वो टू जी घोटाला हो या कोयला घोटाला , अलकतरा घोटाला हो या चारा घोटाला हो या जमीन घोटाला हो। इनके महागठबंधन के सरकार में घोटाला ही घोटाला ही किया है।
सीएम ने कहा कि सीबू सोरेन जब कोयला मंत्री थे कोयला घोटाला हो गया और केंद्र सरकार ने बर्खास्त किया था कहा कि राजमहल जेएमएम सांसद की आय 2014 की तुलना में इस बार तिगुना बढ़ा है और जनता की आय जहा का था है। ये महागठबंधन की सरकार सिर्फ लूटने का काम किया है।
सीएम रघुवर दास ने पीएम मोदी और मनमोहन सिंह के कार्यकाल और काम को गिनाया कहा को मोदी सरकार ने बुढो लोगो के लिए प्रति महीना अब 1000 rs देने का फैसला लिया है। हर एक गरीब को मुफ्त में बिजली का कनेक्शन और गैस चूल्हा देने का काम किया है। सौभाग्य योजना के तहत हर एक परिवार को 5 लाख का इंसोरांस किया है। 1 rs में महिला के नाम से रजिस्ट्री का पहल किया गया है।
बाइट- रघुवर दास, मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार।





Body:राजमहल सांसद प्रत्याशी के नामांकन में पंहुचे सीएम और संबोधन में महागठबंधन सरकार के घोटालों को गिनाया और शिबू सोरेन के आचरण पर उठाया सवाल। सांसद विजय के तिगुना आय बढ़ने पर उठाया सवाल।
स्टोरी-साहिबगंज- राजमहल लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के नामांकन में सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुचे और शहर के रेलवे जेनेरल इंस्टिट्यूट में लाखों की संख्या में कार्यकर्तओं को संबोधित किया और हेमलाल को वोट देने का अपील किया और पीएम मोदी के साहिबगंज में ऐतिहासिक काम को गिनाया।
सीएम रघुवर दास ने केंद में काँग्रेस की सरकार और राज्य में 2014 के पहले महागठबंधन की सरकार पर जमकर बरसा और कहा कि केंद्र और राज्य में दोनों की मिलीजुली सरकार ने झारखंड को लूटने का काम किया है। चाहे वो टू जी घोटाला हो या कोयला घोटाला , अलकतरा घोटाला हो या चारा घोटाला हो या जमीन घोटाला हो। इनके महागठबंधन के सरकार में घोटाला ही घोटाला ही किया है।
सीएम ने कहा कि सीबू सोरेन जब कोयला मंत्री थे कोयला घोटाला हो गया और केंद्र सरकार ने बर्खास्त किया था कहा कि राजमहल जेएमएम सांसद की आय 2014 की तुलना में इस बार तिगुना बढ़ा है और जनता की आय जहा का था है। ये महागठबंधन की सरकार सिर्फ लूटने का काम किया है।
सीएम रघुवर दास ने पीएम मोदी और मनमोहन सिंह के कार्यकाल और काम को गिनाया कहा को मोदी सरकार ने बुढो लोगो के लिए प्रति महीना अब 1000 rs देने का फैसला लिया है। हर एक गरीब को मुफ्त में बिजली का कनेक्शन और गैस चूल्हा देने का काम किया है। सौभाग्य योजना के तहत हर एक परिवार को 5 लाख का इंसोरांस किया है। 1 rs में महिला के नाम से रजिस्ट्री का पहल किया गया है।
बाइट- रघुवर दास, मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार।





Conclusion:चकफडीग8दयसिफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.