साहिबगंज: जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में जिले में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है. इसमें पंचायती राज पेयजल स्वच्छता और ग्रामीण विकास विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं. पखवाड़ा के तहत लोगों को विभिन्न विषयों पर जागरूक किया जा रहा है. यह पखवाड़ा 15 मई तक जिले में चलाया जाएगा.
कचरा प्रबंधन और शौचालय निर्माण के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूकः स्वच्छता पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर पर ठोस और तरल कचरा प्रबंधन विषय पर जागरुकता लाना और स्थानीय स्तर पर सभी लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित करना है. साथ ही ग्राम स्तर पर शौचालय के निर्माण के लिए योग्य लाभुकों की पहचान करना और शौचालयों के उपयोग पर बल देना है. इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
साहिबगंज के गांवों को बनाया जाएगा ओडीएफः कार्यक्रम के तहत जिले के गांवों को ओडीएफ बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी गांव-गांव घूम कर जिन लोगों का शौचालय नहीं बना है उन्हें ऐप के माध्यम से अप्लाइ करने की अपील कर रहे हैं, ताकि उनका शौचालय बनाया जा सके. पखवाड़ा के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
अभियान में ये पदाधिकारी हैं शामिलः इस अभियान में प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, पंचायती राज संस्थान के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, आइएसए के प्रतिनिधि, जिला स्तर के पदाधिकारी और पेयजल स्वच्छता प्रमंडल के सभी अभियंता मुख्य रूप से शामिल हैं.