साहिबगंज: जिले में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कचरा मुक्त भारत की थीम पर इसका आयोजन किया गया है. इसके अंतर्गत जिला, प्रखंड, गांव और पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर सारे जगहों को कचरा मुक्त बनाना है. इसी कड़ी में ग्रामीण, मुखिया, प्रधान, जनप्रतिनिधि, जलसहिया, मनरेगा के कर्मी और प्रखंडस्तरीय कर्मियों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया.
इसे भी पढ़ें: Video: बासुकीनाथ नगर पंचायत ने स्वच्छ भारत के लिए चलाया सफाई अभियान, पूरे नगर में की गई साफ-सफाई
इस अभियान के अंतर्गत सभी लोगों ने मिलकर आंगनबाड़ी केंद्र स्वास्थ्य भवन के आसपास और चिन्हित लिगसी वेस्ट स्थान पर कचड़ा संग्रहित कर उसका सही से निपटारा किया. वहीं साहिबगंज सदर में चानन स्थित एसटीपी से गांधी चौक तक नाले और कचरा जमा वाले स्थान का निरीक्षण किया गया. इस अभियान के अंतर्गत नालियों को भी साफ किया जाएगा. इसके अलावा शहर के गंगा घाट से सफाई अभियान चलाते हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी किया गया. जहां सभी ने सफाई के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए संकल्प लिया.
इस दौरान जिला प्रशासन ने सभी जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए अपना योगदान दें और अपने स्तर से भी आसपास की सफाई का अभियान चलाएं. इसके साथ यह भी कहा कि आप इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें. आप जिलावासी 9006644664 नंबर सफाई अभियान चलाते हुए अपनी तस्वीर हमसे साझा कर सकते हैं. हम आपकी तस्वीर प्रेषित करेंगे जिससे और लोग भी आपसे प्रेरित होंगे.