ETV Bharat / state

गंगाप्रहरियों ने मकर संक्रांति पर चलाया सफाई अभियान, श्रद्धआलुओं से की घाट साफ रखने की अपील

author img

By

Published : Jan 14, 2020, 1:50 PM IST

साहिबगंज के गंगा घाट पर मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मंगलवार को गंगाप्रहरियों ने सफाई अभियान चलाया. इस मौके पर गंगाप्रहरियों ने स्नान करने आए श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे नदी में गंदगी और प्लास्टिक को प्रवाहित ना करें, साथ ही नदी के जीव-जंतुओं को हानि नहीं पहुंचाए.

Cleaning of Ganga Ghat on occasion of Makar Sankranti in sahibganj
गंगाप्रहरियों ने सफाई अभियान चलाया

साहिबगंज: मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मंगलवार को जिले के गंगा घाट पर गंगाप्रहरियों ने सफाई अभियान चलाया. इस दौरान गंगाप्रहरियों ने स्नान करने आए लोगों से घाट साफ रखने की अपील की ताकि नदी में डॉल्फिन सुरक्षित रहें.

देखें पूरी खबर

मकर संक्रांति के महास्नान के मौके पर नदी-तालाबों में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती है. साहिबगंज के गंगा घाट पर भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इसको लेकर गंगाप्रहरियों ने घाट की सफाई की. इस दौरान वे लोगों से साफ-सफाई को बनाए रखने के लिए अपील भी किए. उन्होंने घाट पर उपस्थित लोगों को कहा कि स्नान के बाद स्नान के बाद नदी में शैंपू और प्लास्टिक नहीं डालें. मकर संक्रांति के इस मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटकों ने भी गंगा स्नान किया. श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद ईश्वर को याद किया और गरीबों में दान किए.

इसे भी पढ़ें- 40 सालों से बंद एसबेस्टोस की माइंस ने बिगाड़ा पर्यावरण संतुलन, प्रदूषण नियंत्रण परिषद ने लिया संज्ञान

गंगाप्रहरियों ने गंगा किनारे कई घाटों से कचरा, घास-पात और फेंके हुए प्लास्टिक को साफ कर एक गड्ढे में डाला. इसको लेकर गंगाप्रहरियों ने कहा कि गंगा और इसमें जीव-जंतुओं की सुरक्षित रखने के लिए नदी को साफ-सुथरा रखना होगा तभी, इसमें नदी में मौजूद जीव सुरक्षित रह पाएंगे. इसलिए जरूरी है कि गंगा की महिमा को समझें और गंगा में गंदा पदार्थ प्रवाहित ना करें. मकर संक्रांति के मौके पर पहुंचे लोगों से अपील किया गया कि गंगा में शैंपू, केमिकल पदार्थ और निर्जीव जीव को नहीं डालें. वहीं, मछुआरों से भी आग्रह किया गया कि वे छोटे-छोटे मछलियों को नहीं मारे, साथ ही उनसे डॉल्फिन का शिकार नहीं करने को कहा गया. डॉल्फिन का शिकार करना एक अपराध भी है. अगर गलती से डॉल्फिन जाल में फंस जाती हैं तो उसे पुन: नदी में छोड़ दें. क्योंकि गंगा को स्वच्छ रखने में डॉल्फिन अहम भूमिका निभाती है.

साहिबगंज: मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मंगलवार को जिले के गंगा घाट पर गंगाप्रहरियों ने सफाई अभियान चलाया. इस दौरान गंगाप्रहरियों ने स्नान करने आए लोगों से घाट साफ रखने की अपील की ताकि नदी में डॉल्फिन सुरक्षित रहें.

देखें पूरी खबर

मकर संक्रांति के महास्नान के मौके पर नदी-तालाबों में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती है. साहिबगंज के गंगा घाट पर भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इसको लेकर गंगाप्रहरियों ने घाट की सफाई की. इस दौरान वे लोगों से साफ-सफाई को बनाए रखने के लिए अपील भी किए. उन्होंने घाट पर उपस्थित लोगों को कहा कि स्नान के बाद स्नान के बाद नदी में शैंपू और प्लास्टिक नहीं डालें. मकर संक्रांति के इस मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटकों ने भी गंगा स्नान किया. श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद ईश्वर को याद किया और गरीबों में दान किए.

इसे भी पढ़ें- 40 सालों से बंद एसबेस्टोस की माइंस ने बिगाड़ा पर्यावरण संतुलन, प्रदूषण नियंत्रण परिषद ने लिया संज्ञान

गंगाप्रहरियों ने गंगा किनारे कई घाटों से कचरा, घास-पात और फेंके हुए प्लास्टिक को साफ कर एक गड्ढे में डाला. इसको लेकर गंगाप्रहरियों ने कहा कि गंगा और इसमें जीव-जंतुओं की सुरक्षित रखने के लिए नदी को साफ-सुथरा रखना होगा तभी, इसमें नदी में मौजूद जीव सुरक्षित रह पाएंगे. इसलिए जरूरी है कि गंगा की महिमा को समझें और गंगा में गंदा पदार्थ प्रवाहित ना करें. मकर संक्रांति के मौके पर पहुंचे लोगों से अपील किया गया कि गंगा में शैंपू, केमिकल पदार्थ और निर्जीव जीव को नहीं डालें. वहीं, मछुआरों से भी आग्रह किया गया कि वे छोटे-छोटे मछलियों को नहीं मारे, साथ ही उनसे डॉल्फिन का शिकार नहीं करने को कहा गया. डॉल्फिन का शिकार करना एक अपराध भी है. अगर गलती से डॉल्फिन जाल में फंस जाती हैं तो उसे पुन: नदी में छोड़ दें. क्योंकि गंगा को स्वच्छ रखने में डॉल्फिन अहम भूमिका निभाती है.

Intro:मोजो से स्क्रिप्ट फ़ाइल हो चुकी है।Body:yद6के6स7Conclusion:ड्ड78रर8
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.