साहिबगंज: जिला में नगर परिषद के लोगों को अब नये दर पर मृत्यु प्रमाण पत्र और पानी का टैंकर मिलेगा, बोर्ड की बैठक में बढ़ाई नई दरें बढ़ाई गई है. नये साल की शुरुआत से अब नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए अब नई कीमत से रसीद कटाकर मृत्यु प्रमाण पत्र और पानी का टैंकर का प्रयोग अपने घरेलू इस्तेमाल में कर सकते हैं. इस वर्ष इन दोनों चीजों में दाम बढ़ने से शहर वासियों को जेब ढीली करनी पड़ सकती है.
जिला वासियों को पहले जहां मृत्यु प्रमाण पत्र 150 रुपए में मिलता था. अब 400 रुपए में रसीद कटाकर लेना होगा. उसी तरह अब घरेलू काम या शादी ब्याह में पानी का टैंकर 500 रुपए से बढ़ाकर 700 रुपया कर दिया गया है. इस तरह नये साल की शुरुआत से शहरवासियों को नए दर पर इन चीजों का लाभ ले सकते है.
ये भी पढ़ें- नए साल में नशे में डूबी बाबानगरी, देवघर में 2 करोड़ की शराब गटक गए लोग
नगर परिषद प्रभारी कार्यपालक अभियंता सह सदर एसडीएम ने कहा कि बोर्ड की बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित वार्ड पार्षद की सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि, अब नये दर पर मृत्यु प्रमाण पत्र और पानी का टैंकर लेना होगा. राजस्व उगाही के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.