साहिबगंजः नगरपालिका का कूड़ा कचरा डंपिंग के लिए अपना कोई स्थान नहीं है. मजबूरन मालगोदाम स्थित रेलवे की जमीन पर कचरा डंप जा रहा था, लेकिन अब रेल प्रशासन द्वारा उक्त जमीन पर शहरी कचरा गिराना बंद करा दिया गया है. आज स्थिति यह हो गयी है कि पिछले एक सप्ताह से शहरी कचरे का उठाव नहीं हो रहा है.
नगर पालिका द्वारा कचरा आकांक्षा संस्था को दिया गया है आकांक्षा संस्था के 22 टिप्पर वाहन हैं जिससे शहर के हर वार्ड में घूम घूम कर सुबह शाम कचरा का उठाव होता था और उक्त जमीन पर डंप कर देता था.
आज सभी वाहन खड़े हैं
रेल प्रशासन की सख्ती के बाद नगर पालिका द्वारा अभी तक कचरा डंपिंग के लिए कोई जगह चिन्हित नहीं की गई. शहर में कचरा का अंबार लग रहा है. लोगों को आने जाने के परेशानी होने लगी है.
यह भी पढ़ेंः रांची: उफनते नाले में डूबा युवक, तलाश के लिए पहुंची NDRF की टीम
सफाईकर्मी ने कहा कि कचरा फेंकने के लिए कहीं जगह नहीं हैं. वाहन में कचरा रखा हुआ है. नगर पालिका जहां जगह देगी वहां डंप किया जाएगा.