साहिबगंज: राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत मधुसूदन कॉलोनी शमशान घाट के पास गंगा नदी में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई. बच्चा गंगा में खड़ी जहाज पर चढ़कर पतंग उड़ा रहा था. इसी दौरान वो अनियंत्रित होकर पानी में गिर गया. घटना के बाद से परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढे़ं: साहिबगंज में गंगा किनारे कटाव का देखें LIVE VIDEO, कई गांव गंगा की गोद में समाया
जानकारी के अनुसार 9 साल का अर्नब कुमार सुबह जहाज पर चढ़कर पतंग उड़ा रहा था. इसी दौरान किसी तरह उसका पैर फिसल गया और वो पानी में गिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही बच्चे के परिजन मौके पर पहुंचे. खबर जैसे-जैसे फैलते गई मौके पर लोगों की भीड़ जमा होते गई. परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चे की तलाश की. लेकिन अब तक बच्चे का पता नहीं चल पाया है.
बच्चे की तलाश में एनडीआरएफ की टीम
वहीं मामले की जानकारी एसडीओ रोशन कुमार को दी गई. जिसके बाद एसडीओ एनडीआरएफ की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे. गंगा में पानी का बहाव इतना तेज है कि एनडीआरएफ की टीम को बच्चे की तलाश करने में काफी परेशानी हो रही है. अर्नब दो भाई बहन में सबसे बड़ा था.
इसे भी पढे़ं: गिरिडीह में युवक की खदान के पानी में डूबने से मौत, गोताखोरों ने निकाला शव
गंगा के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी
साहिबगंज में गंगा उफान पर है. गंगा में पानी खतरे के निशान के करीब है. वहीं जलस्तर में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. गंगा राजमहल से होते हुए बंगाल की खाड़ी में जाकर गिरती है, क्योंकि राजमहल पश्चिम बंगाल के काफी करीब है. गंगा में तेज धार होनो के कारण बच्चा बहकर फरक्का तक पहुंच सकता है. फिलहाल एनडीआरएफ की टीम बच्चे की तलाश में जुटी हुई है.