ETV Bharat / state

30 जून को हूल दिवस, मुख्यमंत्री सिद्धो कान्हू की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण

झारखण्ड सरकार हूल दिवस मनाने जा रही है, इस अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास हूल के महानायक सिद्धो कान्हू के जन्म स्थली साहिबगंज के बरहेट प्रखंड के भोगनडीह पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. हूल दिवस के अवसर पर विकास मेला का उद्घाटन किया जाएगा. कार्यक्रम में सबसे पहले 1857 के हूल क्रन्ति के महानायक का पंचकठिया क्रांति स्थल पर पूजा की जाएगी.

हूल दिवस को लेकर बैठक
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 12:17 PM IST

साहिबगंज: 30 जून को झारखण्ड सरकार हूल दिवस मनाने जा रही है, इस अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास हूल के महानायक सिद्धो कान्हू के जन्म स्थली साहिबगंज के बरहेट प्रखंड के भोगनडीह पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे, इसके साथ ही चांद भैरव की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे.

देखें पूरी खबर

हूल दिवस के अवसर पर विकास मेला का उद्घाटन किया जाएगा. स्टेडियम के प्रांगण में सरकारी कार्यक्रम किया जाएगा और स्टेडियम के बाहर गैर राजनीतिक दलों का कार्यक्रमों के लिए स्टेज बनाए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में झारखण्ड, बिहार, उड़ीसा, बंगाल सहित कई राज्यों के आदिवासी समुदाय के लोग पहुंचेंगे.


कार्यक्रम में सबसे पहले 1857 के हूल क्रन्ति के महानायक का पंचकठिया क्रांति स्थल पर पूजा की जाएगी, उसके बाद भोगनडीह में शहीद के वंसज को सम्मानित किया जाएगा.
30 जून को सफल तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से कमर कस चुकी है, लगातार सभी पदाधिकारियों के साथ बैठकों का दौर चल रहा है. उप विकास आयुक्त ने कहा कि सीएम का संभावित आगमन है, इसे लेकर पूरी तैयारी की जा रही है.

साहिबगंज: 30 जून को झारखण्ड सरकार हूल दिवस मनाने जा रही है, इस अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास हूल के महानायक सिद्धो कान्हू के जन्म स्थली साहिबगंज के बरहेट प्रखंड के भोगनडीह पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे, इसके साथ ही चांद भैरव की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे.

देखें पूरी खबर

हूल दिवस के अवसर पर विकास मेला का उद्घाटन किया जाएगा. स्टेडियम के प्रांगण में सरकारी कार्यक्रम किया जाएगा और स्टेडियम के बाहर गैर राजनीतिक दलों का कार्यक्रमों के लिए स्टेज बनाए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में झारखण्ड, बिहार, उड़ीसा, बंगाल सहित कई राज्यों के आदिवासी समुदाय के लोग पहुंचेंगे.


कार्यक्रम में सबसे पहले 1857 के हूल क्रन्ति के महानायक का पंचकठिया क्रांति स्थल पर पूजा की जाएगी, उसके बाद भोगनडीह में शहीद के वंसज को सम्मानित किया जाएगा.
30 जून को सफल तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से कमर कस चुकी है, लगातार सभी पदाधिकारियों के साथ बैठकों का दौर चल रहा है. उप विकास आयुक्त ने कहा कि सीएम का संभावित आगमन है, इसे लेकर पूरी तैयारी की जा रही है.

Intro:हुल दिवस की सफल तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने कसी कमर। सीएम करेंगे चाँद भैरव की प्रतिमा का अनावरण। लाखो रुपये की परिसंपत्ति करंगे लाभुकों के बीच बितरण।
स्टोरी-साहिबगंज- 30 जून को झारखण्ड सरकार हुल दिवस मनाने जा रही है हुल का महानायक सिधो कान्हू का जन्म स्थली साहिबगंज के बरहेट प्रखण्ड का गॉव भोगनडीह पार्क में सिधो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यापर्ण और इस बार चाँद भैरव की प्रतिमा का सीएम अनावरण करेंगे। यह शाहिद सिधो कान्हू के बंशज की मांग पर होने जा रहा है।
30 जून को हुल दिवस के अवसर पर विकास मेला का उद्घाटन किया जाएगा और स्टेडियम के प्रांगण में सरकारी कार्यक्रम और स्टेडियम के बाहर और गैर राजनीतिक दलों का कार्यक्रम के लिए स्टेज बनाए जा रहे हैं। इस दिन झारखण्ड,बिहार, उड़ीसा,बंगाल सहित कई राज्यो के आदिवासियों का जुटान होता है।
सबसे पहले सरकारी कार्यक्रम के तहत 1857 के हुल क्रन्ति के महानायक को पंचकठिया क्रांति स्थल पर पूजा होगा और यहाँ से प्रस्थान कर भोगनडीह में शहीद के बंसज को सम्मानित किया जाएगा। शिधो कान्हू की प्रतिमा का पुष्पमाला और चाँद भैरव की प्रतिमा का अनावरण होगा इसके बाद विकास मेला का उद्धघाटन और सरकारी कार्यक्रम में सीएम भाग ले लेंगे।
30 जून को सफल तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से कमर कस चुकी है लगातार सभी पदाधिकारियों के साथ बैठकों का दौर चालू है क्योंकि इस दिन लाखों की संख्या में आदिवासी का जुटान होता है पंचगछिया से लेकर भोगनडीह तक भीड़ उमड़ पड़ती है। इसकी सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी पुलिस प्रशासन ने भी तैयारी कर चुकी है।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि सीएम का संभावित आगमन है इसे लेकर पूरी तैयारी की जा रही है इस अवसर पर सीएम के हाथों लाभुकों कद बीच परिसंपत्ति का वितरण और योजना का उद्धाटन कराया जाएगा। वही एसपी ने कहा कि सुरक्षा की पूरी तैयारी की जा रही है अतिरिक्त बल की मांग की गई है लगभग 300 से अधिक पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारी लगाए जाएंगे। शान्ति रूप से हुल दिवस सम्पन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन तैयार है।
बाइट- एचपी जनार्धनन,एसपी,साहिबगंज
बाइट- नैंसी सहाय, डीडीसी,साहिबगंज


Body:हुल दिवस की सफल तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने कसी कमर। सीएम करेंगे चाँद भैरव की प्रतिमा का अनावरण। लाखो रुपये की परिसंपत्ति करंगे लाभुकों के बीच बितरण।
स्टोरी-साहिबगंज- 30 जून को झारखण्ड सरकार हुल दिवस मनाने जा रही है हुल का महानायक सिधो कान्हू का जन्म स्थली साहिबगंज के बरहेट प्रखण्ड का गॉव भोगनडीह पार्क में सिधो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यापर्ण और इस बार चाँद भैरव की प्रतिमा का सीएम अनावरण करेंगे। यह शाहिद सिधो कान्हू के बंशज की मांग पर होने जा रहा है।
30 जून को हुल दिवस के अवसर पर विकास मेला का उद्घाटन किया जाएगा और स्टेडियम के प्रांगण में सरकारी कार्यक्रम और स्टेडियम के बाहर और गैर राजनीतिक दलों का कार्यक्रम के लिए स्टेज बनाए जा रहे हैं। इस दिन झारखण्ड,बिहार, उड़ीसा,बंगाल सहित कई राज्यो के आदिवासियों का जुटान होता है।
सबसे पहले सरकारी कार्यक्रम के तहत 1857 के हुल क्रन्ति के महानायक को पंचकठिया क्रांति स्थल पर पूजा होगा और यहाँ से प्रस्थान कर भोगनडीह में शहीद के बंसज को सम्मानित किया जाएगा। शिधो कान्हू की प्रतिमा का पुष्पमाला और चाँद भैरव की प्रतिमा का अनावरण होगा इसके बाद विकास मेला का उद्धघाटन और सरकारी कार्यक्रम में सीएम भाग ले लेंगे।
30 जून को सफल तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से कमर कस चुकी है लगातार सभी पदाधिकारियों के साथ बैठकों का दौर चालू है क्योंकि इस दिन लाखों की संख्या में आदिवासी का जुटान होता है पंचगछिया से लेकर भोगनडीह तक भीड़ उमड़ पड़ती है। इसकी सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी पुलिस प्रशासन ने भी तैयारी कर चुकी है।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि सीएम का संभावित आगमन है इसे लेकर पूरी तैयारी की जा रही है इस अवसर पर सीएम के हाथों लाभुकों कद बीच परिसंपत्ति का वितरण और योजना का उद्धाटन कराया जाएगा। वही एसपी ने कहा कि सुरक्षा की पूरी तैयारी की जा रही है अतिरिक्त बल की मांग की गई है लगभग 300 से अधिक पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारी लगाए जाएंगे। शान्ति रूप से हुल दिवस सम्पन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन तैयार है।
बाइट- एचपी जनार्धनन,एसपी,साहिबगंज
बाइट- नैंसी सहाय, डीडीसी,साहिबगंज


Conclusion:एड फ़8फ़्फ़9गोंग9
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.