ETV Bharat / state

Chief Minister In Sahibganj: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे साहिबगंज, करोड़ों की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन - शहीद सिदो कान्हू के क्रांति स्थल भोगनाडीह

शहीद सिदो कान्हू की जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंच गए हैं. इसको लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-April-2023/jh-sah-02-cm-jh10026_10042023211141_1004f_1681141301_944.jpg
Chief Minister Hemant Soren Reached Sahibganj
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 11:06 PM IST

साहिबगंज: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को साहिबगंज पहुंचे हुए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट के लोगों की समस्याओं से अवगत होंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार की देर शाम साहिबगंज जिले के पतना प्रखंड के धरमपुर स्थित अपने आवास पर पहुंचे. जहां सीएम ने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी. उसके बाद मुख्यमंत्री शहीद सिदो कान्हू के क्रांति स्थल भोगनाडीह स्थित पंचकठिया पहुंच कर पूजा की.

ये भी पढे़ं-CM Hemant Soren Live: गोड्डा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जिला वासियों को सौगात

सिदो कान्हू की जयंती कार्यक्रम में सीएम करेंगे शिरकतः मंगलवार को सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शहीद सिदो कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह पहुंचेंगे. जहां शहीद की जयंती में शरीक होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री शहीद के वंशजों से मुलाकात करेंगे. उसके बाद सीएम सरकारी कार्यक्रम में भाग लेंगे. कार्यक्रम के समापन के बाद सीएम शहीद पार्क के पास स्थित मैदान में मेला का भी उद्घाटन करेंगे. मेला में 22 विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं.

साहिबगंज में करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे सीएमः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज में करोड़ों रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. पहाड़िया क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए चार बाइक एंबुलेंस का भी लोकार्पण करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 206 लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण करेंगे और कई लोगों का नियुक्ति पत्र भी बांटेंगे. सिदो कान्हू की जयंती के अवसर पर सीएम मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान की भी शुरुआत करेंगे.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर साहिबगंज में सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. पाकुड़ और गोड्डा से भी पुलिस फोर्स को साहिबगंज बुलाया गया है. कार्यक्रम स्थल पर भी पूर्व से सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है. साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव और पुलिस कप्तान अनुरंजन किस्पोट्टा पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं

साहिबगंज: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को साहिबगंज पहुंचे हुए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट के लोगों की समस्याओं से अवगत होंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार की देर शाम साहिबगंज जिले के पतना प्रखंड के धरमपुर स्थित अपने आवास पर पहुंचे. जहां सीएम ने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी. उसके बाद मुख्यमंत्री शहीद सिदो कान्हू के क्रांति स्थल भोगनाडीह स्थित पंचकठिया पहुंच कर पूजा की.

ये भी पढे़ं-CM Hemant Soren Live: गोड्डा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जिला वासियों को सौगात

सिदो कान्हू की जयंती कार्यक्रम में सीएम करेंगे शिरकतः मंगलवार को सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शहीद सिदो कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह पहुंचेंगे. जहां शहीद की जयंती में शरीक होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री शहीद के वंशजों से मुलाकात करेंगे. उसके बाद सीएम सरकारी कार्यक्रम में भाग लेंगे. कार्यक्रम के समापन के बाद सीएम शहीद पार्क के पास स्थित मैदान में मेला का भी उद्घाटन करेंगे. मेला में 22 विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं.

साहिबगंज में करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे सीएमः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज में करोड़ों रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. पहाड़िया क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए चार बाइक एंबुलेंस का भी लोकार्पण करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 206 लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण करेंगे और कई लोगों का नियुक्ति पत्र भी बांटेंगे. सिदो कान्हू की जयंती के अवसर पर सीएम मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान की भी शुरुआत करेंगे.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर साहिबगंज में सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. पाकुड़ और गोड्डा से भी पुलिस फोर्स को साहिबगंज बुलाया गया है. कार्यक्रम स्थल पर भी पूर्व से सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है. साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव और पुलिस कप्तान अनुरंजन किस्पोट्टा पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.