ETV Bharat / state

ETV BHARAT IMPACT: टूटी जिला प्रशासन की नींद, बीमार सिदो-कान्हो के वंशज का दिल्ली एम्स में होगा इलाज - छोटा मंडल मुर्मू

ब्रेन टीबी से ग्रसित हूल क्रांति के महानायक सिदो-कान्हो के वंशज छोटा मंडल मुर्मू के इलाज के लिए परिजनों को अपनी जमीन तक बेचने की नौबत आ गई. 12 नवंबर को छोटा मंडल मुर्मू को दिल्ली एम्स भेजने की पहल शुरू की गई. शहीद के वंशज मंडल मुर्मू ने ईटीवी भारत और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है.

chhota-mandal-murmu-will-be-admitted-to-delhi-aiims-on-november-12
बीमार सिदो-कान्हो के वंशज का दिल्ली एम्स में होगा इलाज
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 6:54 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 7:38 PM IST

साहिबगंज: हूल क्रांति के महानायक सिदो-कान्हो के वंशज छोटा मंडल मुर्मू 2018 से ब्रेन टीबी से ग्रसित हैं. अपने स्तर से परिजनों ने बहुत इलाज कराया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ और बीमार छोटा मंडल मुर्मू की हालत बिगड़ती गई.

ETV BHARAT की खबर का असर

इलाज के मांगना पड़ा चंदा

छोटा मंडल मुर्मू के इलाज के लिए परिजनों को अपनी जमीन तक बेचने की नौबत आ गई. इसके बाद शहीद के परिवार की सड़क पर इलाज के नाम पर चंदा मांगने की एक फोटो वायरल हुई. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सह विधायक सीता सोरेन ने ट्वीट कर इस पर दुख प्रकट किया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था. तब स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संज्ञान लेने की बात कही थी. उन्होंने दिल्ली एम्स में इलाज कराने की बात कही.

इसे भी पढे़ं:- दुमका उपचुनाव: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

ईटीवी भारत ने दिखाई तत्परता

ईटीवी भारत शहीद के बीमार वंशज पर लगातार नजर बनाये हुए था. दूसरी बार ईटीवी भारत ने इस पर फॉलोअप खबर चलाई की एक महीना से अधिक हो गया लेकिन मंत्री ट्वीट करके भूल गए और जिला प्रशासन ने भी हालचाल लेना उचित नहीं समझा. इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और 12 नवंबर को छोटा मंडल मुर्मू को दिल्ली एम्स भेजने की पहल शुरू की गई. शहीद के वंशज मंडल मुर्मू ने ईटीवी भारत और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा है कि ईटीवी भारत की पहल का यह परिणाम हुआ कि आज जिला प्रशासन दिल्ली इलाज के लिए भेज रहा है.

साहिबगंज: हूल क्रांति के महानायक सिदो-कान्हो के वंशज छोटा मंडल मुर्मू 2018 से ब्रेन टीबी से ग्रसित हैं. अपने स्तर से परिजनों ने बहुत इलाज कराया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ और बीमार छोटा मंडल मुर्मू की हालत बिगड़ती गई.

ETV BHARAT की खबर का असर

इलाज के मांगना पड़ा चंदा

छोटा मंडल मुर्मू के इलाज के लिए परिजनों को अपनी जमीन तक बेचने की नौबत आ गई. इसके बाद शहीद के परिवार की सड़क पर इलाज के नाम पर चंदा मांगने की एक फोटो वायरल हुई. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सह विधायक सीता सोरेन ने ट्वीट कर इस पर दुख प्रकट किया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था. तब स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संज्ञान लेने की बात कही थी. उन्होंने दिल्ली एम्स में इलाज कराने की बात कही.

इसे भी पढे़ं:- दुमका उपचुनाव: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

ईटीवी भारत ने दिखाई तत्परता

ईटीवी भारत शहीद के बीमार वंशज पर लगातार नजर बनाये हुए था. दूसरी बार ईटीवी भारत ने इस पर फॉलोअप खबर चलाई की एक महीना से अधिक हो गया लेकिन मंत्री ट्वीट करके भूल गए और जिला प्रशासन ने भी हालचाल लेना उचित नहीं समझा. इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और 12 नवंबर को छोटा मंडल मुर्मू को दिल्ली एम्स भेजने की पहल शुरू की गई. शहीद के वंशज मंडल मुर्मू ने ईटीवी भारत और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा है कि ईटीवी भारत की पहल का यह परिणाम हुआ कि आज जिला प्रशासन दिल्ली इलाज के लिए भेज रहा है.

Last Updated : Oct 30, 2020, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.