साहिबगंज: जिले में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी से चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हो रहीं हैं. इसके कारण मरीजों को भी परेशान होना पड़ रहा है पर जल्द ही लोगों को राहत मिल सकती है. पिछले दिनों बहाल हुए पारा मेडिकलकर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-खदानों में जमा पानी से होगा पटवन, सिंचाई परियोजनाओं पर फोकस, चेक डैम का बनेगा डाटा
दरअसल, उपायुक्त की अध्यक्षता में चयन समिति ने 123 पदों के लिए उत्तर पुस्तिकाओं के बंद लिफाफे को खोला और उत्तरपुस्तिका की जांच की गई. उपायुक्त ने जिम्मेदारों को जल्द मेरिटलिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए. इससे पहले जिले में स्थानीय युवक और युवतियों से 123 पदों के लिए आवेदन लिया गया था जिसमे 79 एएनएम पद स्वीकृत थे, बाकी जीएनएम,फार्मासिस्ट,लैब टेक्नीशियन सहित अन्य पद पर बहाली होनी है.