साहिबगंजः रूपा तिर्की की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई की टीम अब एक्टिव इन्वेस्टिगेशन के तहत तहकीकात शुरू कर दी है. इस केस से जुड़े आधा दर्जन से अधिक लोगों को चिन्हित कर उसके क्वार्टर के आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- 121 दिन पहले गंगा बिल्डिंग के US-1 कमरा में मिला था रूपा तिर्की का शव, जानिए आज का हाल
मंगलवार को सीबीआई की टीम दिनभर न्यू सर्किट हाउस में चिन्हित लोगों से पूछताछ करती रही. शाम को लगभग 4:30 बजे सीबीआई की टीम घटनास्थल पर पहुंची. जहां पुलिस लाइन स्थित गंगा भवन सरकारी क्वार्टर में US-1 में संदिग्ध अवस्था में रूपा तिर्की का शव 3 मई की शाम 7 बजे शव बरामद हुआ था.
सीबीआई अपने साथ लैपटॉप सहित आधुनिक उपकरण को लेकर साथ चल रही है ताकि इस सेंसेटिव केस में कहीं भी चूक ना हो जाए. सीबीआई की टीम ने रूपा तिर्की के क्वाटर US-1 के सामने US-2 क्वाटर में रह रहे पड़ोसी से पूछताछ करने के लिए सीबीआई की टीम प्रक्रिया शुरू कर चुकी है. इन लोगों से बंद कमरे में पूछताछ जारी है. सीबीआई की टीम में तेजतर्रार इंस्पेक्टर जीएस अंशु सभी से पूछताछ कर रहे हैं
सीबीआई की टीम एक-एक कड़ी को जोड़कर मौत की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है. सीबीआई के अधिकारी के अनुसार केस 4 महीना बाद मिला है, फिर भी अधिक विलंब नहीं हुआ है केस को अंतिम मोड़ तक लाने में लगभग 6 महीना लग सकता है. इस सप्ताह में फॉरेंसिंक टीम आ रही है, टीम के आने के बाद केस को सॉल्व करने में मदद मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें- रूपा तिर्की केसः रिश्तेदार के घर से खाली हाथ लौटी सीबीआई और एसआईटी की टीम
क्वार्टर US-1 में रूपा तिर्की रहती थी और इसके सामने वाले क्वार्टर US-2 में पड़ोसी सरकारी कर्मी अभी-भी रहते हैं. घटना के दिन यह सभी लोग कमरे से बाहर निकले थे. सीबीआई की टीम हर एंगल पर गौर करते हुए मंगलवार को पूछताछ करने के लिए गई थी.