साहिबगंजः महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई की टीम एक बार फिर पटना से चलकर साहिबगंज पहुंची है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम द्वारा रूपा तिर्की केस से जुड़े साथियों से लिए गए बयान की क्रॉस चेकिंग करेगी. अगर क्रॉस चेकिंग में किसी प्रकार का शक होता है फिर से उन गवाहों को बुलाकर पूछताछ की जाएगी. इसके अलावा रूपा तिर्की केस के अनुसंधान में सीबीआई टीम फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट पर काम करेगी.
इसे भी पढ़ें- Roopa Tirkey Death Case: मुख्य आरोपी शिव कुमार कनौजिया को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, मिली जमानत
साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की जांच कर रहे सीबीआई इंस्पेक्टर अंशु कुमार ने बताया कि दिवंगत दारोगा के क्वॉर्टर से लिए गए क्राइम सीन रिक्रियेशन की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट कुछ सामने आ चुकी है, इसके बाकी रिपोर्ट आने वाला है, जिसके बाद इस रिपोर्ट का अध्ययन किया जाएगा. साथ उन तमाम बिंदुओं की गहनता से जांच की जाएगी. इसके अलावा रूपा तिर्की केस से जुड़े उसके साथियों से लिए गए बयान की क्रॉस चेकिंग भी की जाएगी. यहां बता दें कि सीबीआई की टीम मंगलवार को सुबह 4 बजे मालदा पटना इंटरसिटी से पहुंची है. शाम को लगभग चार बजे एनडीसी संजय कुमार से मुलाकात की. ये टीम कुछ दिनों तक साहिबगंज में रहकर केस का अनुसंधान करेगी.
अब तक की हुई कार्रवाईः 3 मई 2021 को शाम के 8 बजे की महिला थाना प्रभारी रूपा तुर्की का शव संदेहास्पद स्थिति में सरकारी क्वार्टर से बरामद हुआ था. रूपा तिर्की के परिजन लगातार इसे हत्या का करार देते हुए सीबीआई की जांच की मांग कर रहे थे. झारखंड सरकार द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने पर झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की गयी. जिसे न्यायालय ने सीबीआई जांच का आदेश दे दिया था. CBI की टीम द्वारा अब तक रूपा तिर्की के परिजन से पूछताछ कर चुकी है. साथ ही शक के दायरे पर रूपा तिर्की के बैचमेट दारोगा मनीषा कुमारी सुषमा कुमारी सहित अन्य साथियों से भी बयान दर्ज का चुकी है. रूपा तिर्की कुछ अहम केस को खुद देख रही थी उनके से जुड़े लोगों से भी पूछताछ कर ली गयी है. साहिबगंज मंडल कारा में बंद दिवंगत रूपा तिर्की का बैचमेट दारोगा शिव कुमार कनौजिया से भी सीबीआई पूछताछ कर चुकी है. दूसरी ओर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से भी पूछताछ पूरी कर ली गयी है.