साहिबगंज: सीबीआई की टीम गुरुवार को अचानक शहर में दाखिल हुई और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के आवास पर पहुंची. पंकज मिश्रा का आवास पूर्वी फाटक स्थित एसडीओ कोठी के सामने 100 मीटर की दूरी पर गली में स्थित है. सीबीआई एसपी के नेतृत्व में 8 सदस्यीय टीम साहिबगंज पहुंची.
सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के आवास पर सीबीआई की टीम ने दस्तावेजों को खंगाला. काफी देर तक तमाम अधिकारी आवास के अंदर ही मौजूद रहे. इस टीम में शामिल एक पदाधिकारी ने बताया कि पंकज मिश्रा के आवास से कुछ कागजात बरामद हुए हैं. इन सभी दस्तावेजों की जांच के लिए वो उन्हें अपने साथ ले जा रहे हैं. इनकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि साहिबगंज में सीबीआई की टीम लगातार दबिश दे रही है. झारखंड हाई कोर्ट का आदेश के बाद अवैध खनन मामले में नींबू पहाड़ से जुड़े मामले की जांच कर रही है. पिछले दिनों दो बार टीम एक एक दिन साहिबगंज व्यवहार न्यायालय कोर्ट पहुंच आवश्यक दस्तावेज लेकर गई थी. अध्ययन करने के बाद सीबीआई की टीम वापस साहिबगंज लौटी है. नींबू पहाड़ अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह विजय हंसदा ने मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित आठ लोगों पर एसटीएससी थाना में केस दर्ज किया था.
झारखंड हाईकोर्ट में ऑनलाइन आवेदन देकर सीबीआई से जांच करने की मांग की गयी थी. जब हाई कोर्ट ने आदेश दिया तो सीबीआई अगस्त माह में विजय हांसदा सहित तमाम लोगों से पूछताछ करने के बाद सब रांची लौट गई थी. विजय हांसदा बिन बुलाए ईडी कोर्ट और न्यायालय पहुंचकर अपनी गवाही देने से मुकर गया था. उसके बाद हाई कोर्ट ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच करने का जिम्मा सीबीआई को दिया है. अब देखना यह होगा की जांच के बाद क्या नयी बात उभर कर सामने आ पाती है.
इसे भी पढ़ें- अवैध खनन मामले की जांच करने फिर साहिबगंज पहुंची सीबीआई की टीम, पदाधिकारियों से हो सकती है पूछताछ
इसे भी पढ़ें- बुधवार को साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से दूसरी बार होगी पूछताछ, ईडी ने दोबारा जारी किया है समन
इसे भी पढे़ं- जांच के बाद साहिबगंज से वापस रांची लौटी सीबीआई की टीम, जरूरी दस्तावेज की कॉपी भी ले गई साथ