साहिबगंज: महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव मामले में एनआईए की टीम फादर स्टेन स्वामी को झारखंड से गिरफ्तार कर अपने साथ महाराष्ट्र लेकर चली गई है. इसे लेकर आदिवासी समाज के बाद अब कैथोलिक समाज के लोग भी गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर उतर चुके हैं.
दरअसल, रविवार को कैथोलिक समाज के सैकड़ों लोगों ने फादर स्टेन स्वामी की रिहाई को लेकर मौन मानव शृंखला निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. सभी लोगों के हाथों में एक तख्ती थी, जिस पर लिखा था एनआईए की मनमानी नहींं चलेगी.
ये भी पढ़े- रेडियो खांची को मिला राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम, समाज को फेक न्यूज से बचाने का मिला जिम्मा
अमानवीय ढंग से गिरफ्तारी और आतंकवादियों से जोड़कर फंसाया जा रहा है. वो सच्चे व्यक्ति हैं. गरीबों,आदिवासियों के मसीहा हैं. समर्थकों ने कहा कि क्या गरीबों, आदिवासियों के लिए आवाज उठाना गुनाह है. सरकार से मांग है कि जल्द फादर स्टेन स्वामी को रिहा किया जाये.