ETV Bharat / state

साहिबगंज: मालवाहक जहाज पलटा, 9 हाइवा ट्रक गंगा में समाए

Cargo ship overturns in Sahibganj
मालवाहक जहाज पलटा
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 9:14 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 6:51 AM IST

21:11 November 23

गंगा नदी में मालवाहक जहाज पलटा

देखें पूरी खबर

साहिबगंज: मानिकचक घाट पर बड़ी घटना घटी है. मालवाहक जहाज पलट गया, जिससे 9 हाइवा ट्रक गंगा में समा गए. इस घटना में जहाज पर सवार 5 लोग तैरकर बाहर आ गए जबकि कई लोगों की खोजबीन की जा रही है.

फेरी सेवा घाट राजमहल और मानिकचक (प० बंगाल-मालदा जिला) के बीच बहुत बड़ी घटना घटी है. शाम को 6:30 बजे राजमहल घाट से मालवाहक जहाज पर सवार कुल 10 हाइवा ट्रक लोड होकर मानिकचक घाट के लिए रवाना हुई. लगभग 8 बजे मानिकचक घाट पर जहाज पहुंची और अनलोड होने के दौरान एक वाहन सुरक्षित उतर गई, लेकिन जहाज डगमगाने की स्थिति में 9 हाइवा गंगा नदी में गिरकर समा गया.

हाइवा में सवार ड्राइवर और खलासी के भी गंगा में डूबने आशंका जताई जा रही है, जिसमें 5 से 6 लोगों को बचाया गया है, बाकी की खोजबीन जारी है. मालवाहक जहाज बैलेंस बनने से नहीं डूबी है और राजमहल घाट पर वापस लौट चुकी है. मालदा के डीएम और एसपी के साथ-साथ राजमहल थाना और मालदा जिला का थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. 

21:11 November 23

गंगा नदी में मालवाहक जहाज पलटा

देखें पूरी खबर

साहिबगंज: मानिकचक घाट पर बड़ी घटना घटी है. मालवाहक जहाज पलट गया, जिससे 9 हाइवा ट्रक गंगा में समा गए. इस घटना में जहाज पर सवार 5 लोग तैरकर बाहर आ गए जबकि कई लोगों की खोजबीन की जा रही है.

फेरी सेवा घाट राजमहल और मानिकचक (प० बंगाल-मालदा जिला) के बीच बहुत बड़ी घटना घटी है. शाम को 6:30 बजे राजमहल घाट से मालवाहक जहाज पर सवार कुल 10 हाइवा ट्रक लोड होकर मानिकचक घाट के लिए रवाना हुई. लगभग 8 बजे मानिकचक घाट पर जहाज पहुंची और अनलोड होने के दौरान एक वाहन सुरक्षित उतर गई, लेकिन जहाज डगमगाने की स्थिति में 9 हाइवा गंगा नदी में गिरकर समा गया.

हाइवा में सवार ड्राइवर और खलासी के भी गंगा में डूबने आशंका जताई जा रही है, जिसमें 5 से 6 लोगों को बचाया गया है, बाकी की खोजबीन जारी है. मालवाहक जहाज बैलेंस बनने से नहीं डूबी है और राजमहल घाट पर वापस लौट चुकी है. मालदा के डीएम और एसपी के साथ-साथ राजमहल थाना और मालदा जिला का थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. 

Last Updated : Nov 24, 2020, 6:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.