साहिबगंजः ह्यूमन ट्रैफिकिंग और बाल सुरक्षा को लेकर बुधवार को सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में महिला पुलिस टीम के साथ साहिबगंज कस्तूरबा स्कूल में जागरूकता अभियान चलाया गया. साथ ही सभी स्कूली छात्रा को ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बारे में विस्तार से बताया गया. किस तरह से दलाल पैसे और काम के लालच देकर बच्चों को बाहर लेकर चले जाते हैं और उनका और उन बच्चों का किस तरह शोषण शुरू हो जाता है.
ये भी पढ़े- कोविड 19ः फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण में धनबाद अव्वल, हेल्थ वर्कर्स के टीकाकरण में झारखंड में दूसरा स्थान
बताया गया पॉक्सो एक्ट
पुलिस टीम की ओर से सभी बच्चियों को बताया गया कि पॉक्सो एक्ट क्या है और पॉक्सो एक्ट किस परिस्थिति में मुजरिम पर लगाया जाता है. वहीं सारी चीजें विस्तार से बताई गईं. साथ ही महिला पुलिस की ओर सभी स्कूली छात्राओं को चाइल्ड लेबर और बाल विवाह से भी अवगत कराया गया. सभी बच्चों को जिला प्रशासन की ओर से एक व्हाट्सएप ग्रुप के बारे में भी बताया गया, ताकि व्हाट्सएप ग्रुप से पुलिस किसी भी घटना तक तुरंत पहुंचकर कार्रवाई कर सकते हैं. साथ ही बच्चों को हौसला बुलंद किया गया कि बड़े होकर एक अच्छे नागरिक बनें और पढ़ लिखकर नौकरी प्राप्त करें.