ETV Bharat / state

साहिबगंज में सड़क हादसों में व्यवसायी समेत दो की मौत, दो की हालत गंभीर - साहिबगंज न्यूज

Businessman died in road accident in Sahibganj. साहिबगंज में दो अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी विजय भवनीय भी शामिल हैं. हादसे तीनपहाड़ इलाके में हुए.

Businessman died in road accident in Sahibganj
Businessman died in road accident in Sahibganj
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 27, 2023, 10:11 AM IST

साहिबगंज: जिले में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार की देर रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं इसमें दो युवक घायल हो गए हैं. दोनों हादसा तीनपहाड़ इलाके में हुआ.

बता दें कि पहली घटना तीनपहाड़ के लालबन के समीप घटनी. जिसमें लालमाटी निवासी व्यवसायी 50 वर्षीय विजय भवनीय जख्मी हो गए. उन्हें राजमहल अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी घटना तीनपहाड़ इलाके के बैंक मोड़ के पास घटी, जहां तीन दोस्त बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार से चल रहे थे, अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और ट्रेलर से जा टकराई. जिसमें मोनू हांसदा नामक युवक की मौत हो गई. जबकि दो युवक घायल हो गए. दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. दोनों बोरियो के रहने वाले हैं.

जिले का तीनपहाड़, तालझारी और बोरियो सड़क दुर्घटना का केंद्र बन गया है. आए दिन इन रास्तों में दुर्घटना होती रहती है. कभी ट्रैक्टर पलट जाता है तो कभी सवारी गाड़ी पलट जाती है. रविवार को दिन में भी तीनपहाड़ थाना क्षेत्र में दो हाइवा आपस में टकरा गए थे. हालांकि इसमें किसी को गहरी चोट नहीं लगी. जिला प्रशासन की तरफ से जागरुकता अभियान तो चलाया जाता है लेकिन इसका असर जिले वासियों के सेहत पर नहीं पड़ रहा है. ठंड के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. कुहासा सुबह शाम अब दिखने लगा है. खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में कुहासा सबसे अधिक समय तक बरकरार रहता है. ऐसी स्थिति में दुर्घटना की आशंका और भी बढ़ गई है.

साहिबगंज: जिले में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार की देर रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं इसमें दो युवक घायल हो गए हैं. दोनों हादसा तीनपहाड़ इलाके में हुआ.

बता दें कि पहली घटना तीनपहाड़ के लालबन के समीप घटनी. जिसमें लालमाटी निवासी व्यवसायी 50 वर्षीय विजय भवनीय जख्मी हो गए. उन्हें राजमहल अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी घटना तीनपहाड़ इलाके के बैंक मोड़ के पास घटी, जहां तीन दोस्त बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार से चल रहे थे, अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और ट्रेलर से जा टकराई. जिसमें मोनू हांसदा नामक युवक की मौत हो गई. जबकि दो युवक घायल हो गए. दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. दोनों बोरियो के रहने वाले हैं.

जिले का तीनपहाड़, तालझारी और बोरियो सड़क दुर्घटना का केंद्र बन गया है. आए दिन इन रास्तों में दुर्घटना होती रहती है. कभी ट्रैक्टर पलट जाता है तो कभी सवारी गाड़ी पलट जाती है. रविवार को दिन में भी तीनपहाड़ थाना क्षेत्र में दो हाइवा आपस में टकरा गए थे. हालांकि इसमें किसी को गहरी चोट नहीं लगी. जिला प्रशासन की तरफ से जागरुकता अभियान तो चलाया जाता है लेकिन इसका असर जिले वासियों के सेहत पर नहीं पड़ रहा है. ठंड के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. कुहासा सुबह शाम अब दिखने लगा है. खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में कुहासा सबसे अधिक समय तक बरकरार रहता है. ऐसी स्थिति में दुर्घटना की आशंका और भी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ेंः गोड्डा में कार ने बाइकसवार को रौंदा, दो लोगों की मौत

ये भी पढ़ेंः रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत, कई घायल

ये भी पढ़ेंः लातेहार में सड़क दुर्घटनाः मोटरसाइकिल सवार को ट्रेलर ने मारी टक्कर, तीन की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.