साहिबगंजः गुरुवार 14 जनवरी को मकर सक्रांति है. आज लोग गंगा स्नान कर पूजा करेंगे, तिल दान कर सूर्य देव को प्रशन्न करेंगे. इस अवसर पर जिले में हर वर्ष धूम रहती थी. त्योहार पर पहले से ही बाजार चूड़ा-गुड़ तिलकुट आदि सामानों से लैश हो जाते थे. इसकी काफी खरीदारी होती थी लेकिन इस साल बाजार में पहले जैसी भीड़ नहीं दिख रही है.
एक स्थानीय दुकानदार ने बबलू तांती ने बताया कि बाजार में दुकानें बढ़ गईं हैं. महंगाई भी बढ़ गई है. लोगों के पास पैसे की भी कमी है. वहीं कोरोना की मार से लोग बेहाल हैं. इससे पहले की अपेक्षा इस बार बाजार में कम संख्या में ही ग्राहक दिखाई दे रहे हैं. अब पौवा में खाने पीने की चीज लेकर लोग काम चला रहे हैं. अभी तक बिक्री नहीं होने से डर लग रहा है कि दुकान में संक्रांति को लेकर जो पूंजी लगा दी है कहीं डूब न जाए.