साहिबगंजः शहर के पटेल चौक पर बीजेपी के दो कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों में जमकर जुतम-पैजार हुआ. खूब मारपीट हुई. दोनों ने एक दूसरे को जान से मारने की धमकी भी दी. पूरी मारपीट की वजह थी शिलापट्ट पर नाम नहीं होना.
मामला यह है कि सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम के उद्धघाटन के दौरान शिलापट्ट पर राजमहल विधायक अनंत ओझा का नाम था. लेकिन बोरियो विधायक सह पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी का नाम नहीं लिखा हुआ था.
दोनों बीजेपी विधायकों के दो अलग-अलग समर्थक शिलापट्ट में अपने-अपने विधायक के नाम देने को लेकर झगड़ने लगे. बीच शहर में हजारों लोगों के बीच जमकर मारपीट, गाली गलौज की. अंत में पुलिस के आने पर मामला शांत हुआ.
विधायक ताला मरांडी के समर्थक का कहना है कि यह योजना केंद्र द्वारा प्रस्तावित थी. राजमहल और बोरियो दोनों विधानसभा में काम हुआ है. इसलिए शिलापट्ट पर दोनों विधायकों का हक बनता है.