साहिबगंज/ दुमका: झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण की 16 सीटों पर वोटिंग जारी है. इन 16 सीटों पर कुल 236 उम्मीदवार मैदान में हैं. झारखंड के पांचवें चरण में राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, सारठ, पौरैयाहाट, गोड्डा और महगामा सीटों पर वोटिंग हो रही है. सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दंभ भर रहे हैं.
राजमहल बीजेपी प्रत्याशी अनंत ओझा ने अपने पैतृक गांव शोभानपुर भट्टा में बूथ संख्या 45 पर पत्नी सहित मतदान किया. राजमल के निवर्तमान विधायक अनंत ओझा ने कहा कि जिस तरह 5 सालों में बीजेपी कार्यकाल में काम किया है, उतना काम झारखंड की किसी भी विधानसभा क्षेत्र में नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि राजमहल की जनता का आशीर्वाद एक बार फिर से जरूर मिलेगा. आगामी 23 दिसंबर को बीजेपी राजमहल से जीत का परचम फिर एक बार लहराएगी.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: देवघर में मॉक पोल के बाद मतदान शुरू, सारठ विधानसभा सीट के लिए वोटिंग
वहीं, जामा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश मुर्मू ने भी अपनी पत्नी के साथ बूथ संख्या 200 में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर जनता का आशीर्वाद मिलता है तो वह इस क्षेत्र के लिए सबसे पहले शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे.
2014 विधानसभा चुनाव में इन 16 सीटों में 6 पर जेएमएम, 5 पर बीजेपी, तीन पर कांग्रेस और दो पर जेवीएम प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी. वहीं, 2009 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम ने 9, बीजेपी ने दो, जेवीएम ने दो, कांग्रेस ने एक, आरजेडी ने एक और एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी जीता था.