रांची: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) को लेकर कांग्रेस की तरफ से किसी तरह की दिलचस्पी नहीं दिखाई गई. जबकि बीजेपी के सभी नेता और कार्यकर्ता योग करते नजर आए. ऐसा लगता है, कि योग दिवस सिर्फ बीजेपी का कार्यक्रम बन कर रह गया हो. बीजेपी मानती है, कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय धरोहर को स्थापित करना नहीं चाहती है. वहीं कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी योग का राजनीतिकरण करती है.
इसे भी पढे़ं: International Yoga Day: धनबाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, डांस और मार्शल आर्ट को मिलाकर किया योग
केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद योग को महत्व दिया गया और 21 जून 2015 से पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जाने लगा. 21 जून 2021 को सातवां योग दिवस मनाया गया. बीजेपी का मानना है, कि कहीं ना कहीं कांग्रेस को अफसोस होता है, कि जो काम उन्हें करना चाहिए था, वह काम नहीं कर पाए और इस वजह से कांग्रेस नेता योग से मुंह चुराते हैं. जबकि देश की जनता ने योग दिवस के मौके पर एकजुट होकर संदेश दिया है, कि निरोग रहने के लिए योग कितना महत्वपूर्ण है.
पीएम मोदी ने योग को दिलाई अंतरराष्ट्रीय पहचान
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि पीएम मोदी की पहल पर योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है, कांग्रेस यह मानकर चलती है, कि योग दिवस में दिलचस्पी लेने पर प्रधानमंत्री मोदी को ही ज्यादा पब्लिसिटी मिलेगी. जबकि कोरोना संक्रमण काल में योग काफी फायदेमंद है. प्रदीप सिन्हा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पूरा विश्व योग को अपनाकर संदेश दे रहा है, कि यह कितना महत्वपूर्ण है, लेकिन देश में कई राजनीतिक दल ऐसे हैं, जो योग से दूरी ही नहीं बनाते, बल्कि इसे स्थापित भी नहीं होने देना चाहते हैं. जबकि उन्हें यह सोचना चाहिए कि यह देश का पुरातन धर्म है.
![ETV Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12214949_pic.jpg)
इसे भी पढे़ं: International Yoga Day: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और सीएम हेमंत सोरेन ने किया योग, लोगों से दिनचर्या में शामिल करने की अपील
कांग्रेस ने राष्ट्रीय धरोहरों को स्थापित करने में नहीं दिखाई दिलचस्पी: बीजेपी
प्रदीप सिन्हा ने कहा कि लंबे समय तक देश की सत्ता में कांग्रेस काबिज रही, कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय प्रतीकों और राष्ट्रीय धरोहरों को स्थापित करने या फिर उसका विस्तार किस तरह से हो, इसका कोई प्रयास नहीं किया और जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से योग दिवस पूरे विश्व में मनाया जा रहा है, तो वह इससे दूरी बना रहे हैं.
![ETV Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12214949_pic1.jpg)
बीजेपी लगातार कर रही योग दिवस पर कार्यक्रम
बीजेपी योग दिवस के मौके पर लगातार आयोजन कर रही है, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से इस साल बड़े पैमाने पर कोई आयोजन नहीं हुआ, बल्कि पार्टी नेताओं ने घर पर ही योग किया, लेकिन कांग्रेस पार्टी के किसी भी नेता या कार्यकर्ताओं ने योग दिवस के दिन कोई विशेष कार्यक्रम नहीं किया और ना ही बीजेपी की तरह योग को प्रमोट किया.
![ETV Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12214949_pic4.jpg)
इसे भी पढे़ं: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: छह साल की बच्ची ने लोगों को सिखाया योग, जानें बच्ची का आसन ज्ञान
कांग्रेस योग के नाम पर नहीं करती राजनीति: शमशेर आलम
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने सीधे तौर पर बीजेपी पर आरोप लगाया है, कि बीजेपी योग का राजनीतिकरण कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी योग पर विश्वास करते हैं, सभी अपने घरों में योग से ही अपनी दिनचर्या की शुरुआत करते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी योग के नाम पर राजनीति नहीं करती.