साहिबगंज: बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री शैलेश कुमार निजी कार्यक्रम के तहत साहिबगंज के दौरे पर थे. निजी व्यस्तता के बाद भी मंत्री ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में जाकर लोगों के समस्याओं से अवगत हुए. बाढ़ पीड़ितों से मिलकर इनकी समस्या को बारीकी से जाना.
ग्रामीण विकास मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि बिहार में जिस तरह बाढ़ ने अपनी विभीषिका दिखाई है. उससे बिहार के लोगों को काफी परेशानी हुई है. प्रत्येक साल बाढ़ से बिहार के लोगों को काफी परेशानी होती है. बिहार की तुलना में झारखंड में बहुत कम बाढ़ से परेशानी होती है.
ये भी देखें- त्योहारों के मौसम में पोस्टर में मुस्कुरा रहे हैं कई नेता, कुछ पंडाल जाकर लेंगे ईश्वर का आशीर्वाद
बिहार के तुलना में साहिबगंज कुछ नही है. लेकिन, प्राकृतिक आपदा कही भी हो सकती है. जिला प्रशासन से आग्रह है कि इस विपत्ति की घड़ी में बढ़-चढ़कर भाग ले. किसी भी प्रकार की राहत सामग्री में कमी न करें और झारखंड के सभी राजनीतिक पार्टियों से भी आग्रह किया कि बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहें. पानी घटेगा तो लोगों को राहत मिलेगी.