ETV Bharat / state

JPSC Scam: सीरियल नंबर से पास मामले में बड़ा खुलासा, एक ही स्कूल के कमरा नंबर 11 से हुआ मिलान

JPSC परीक्षा में सीरियल नंबर से पास मामले में साहिबगंज में बड़ा खुलासा है. सफल अभ्यर्थियों में जारी लिस्ट स्कूल आदर्श कन्या उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पोखरिया साहिबगंज स्कूल के कमरा नंबर 11 से मिलान हुआ है.

big-disclosure-on-pass-from-serial-number-in-jpsc-exam-in-sahibganj
JPSC परीक्षा
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 4:37 PM IST

साहिबगंजः सातवीं से दसवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा परिणाम में साहिबगंज के लगातार रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों के सफल होने को लेकर काफी हंगामा हो रहा है. इसको लेकर अभ्यर्थी अपने-अपने तरीके से जांच भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में मामले की जांच करने के लिए झारखंड यूथ एसोसिएशन (Jharkhand Youth Association) के पदाधिकारी और अभ्यर्थी सफी इमाम, विनोद नायक, गुलाम हुसैन साहिबगंज पीजी हॉस्टल (Sahibganj PG Hostel) के छात्रों से मिले.

इसे भी पढ़ें- JPSC आंदोलनकारी अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज

अभ्यर्थी सफी इमाम ने बताया कि छात्रों में परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार की वजह से व्यवस्था के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है. एसोसिएशन की जांच टीम की कड़ी मेहनत के बाद पता लगा कि जेपीएससी परीक्षा में सीरियल नंबर से सफल हुए सभी अभ्यर्थियों को वास्तव में आदर्श कन्या उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पोखरिया साहिबगंज के कमरा नंबर 11 में लगातार रोल नंबर (Continuous Roll Number in Room no. 11) अभ्यर्थियों को बैठाया गया था.

जानकारी देते अभ्यर्थी
इस मामले की जांच के विषय पर पूछे जाने पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने बताया उपायुक्त ने बहुत दिन पहले रोल नंबर की सूची मांगी और कोई बात नहीं हुई है. इस बात को लेकर असंतुष्ट अभ्यर्थियों का कहना है कि इसको लेकर कहा जा सकता है कि कोई भी जांच नहीं हुई है. इस गंभीर भ्रष्टाचार में बड़े अधिकारी और सरकार की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है.
big-disclosure-on-pass-from-serial-number-in-jpsc-exam-in-sahibganj
एक ही स्कूल के कमरा नंबर 11 से मिलान
एक नवंबर को जेपीएससी सातवीं से दसवीं परीक्षा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (JPSC 7th to 10th Exam Civil Services PT Exam) की परिणाम प्रकाशित हुआ. जिसके बाद साहिबगंज, लोहरदगा, लातेहार समेत कई जिला के सेंटर्स में एक ही कमरे से सीरियल रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों के सफल होने की खुलासा हुआ. जिससे जेपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग उठने लगी है. इसका 15-16 नवंबर को छात्र और झारखंड यूथ एसोसिएशन की ओर से जोरदार विरोध किया गया. इसी मुद्दे को लेकर 23 नवंबर को रांची में महाजुटान हो रहा है.

साहिबगंजः सातवीं से दसवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा परिणाम में साहिबगंज के लगातार रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों के सफल होने को लेकर काफी हंगामा हो रहा है. इसको लेकर अभ्यर्थी अपने-अपने तरीके से जांच भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में मामले की जांच करने के लिए झारखंड यूथ एसोसिएशन (Jharkhand Youth Association) के पदाधिकारी और अभ्यर्थी सफी इमाम, विनोद नायक, गुलाम हुसैन साहिबगंज पीजी हॉस्टल (Sahibganj PG Hostel) के छात्रों से मिले.

इसे भी पढ़ें- JPSC आंदोलनकारी अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज

अभ्यर्थी सफी इमाम ने बताया कि छात्रों में परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार की वजह से व्यवस्था के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है. एसोसिएशन की जांच टीम की कड़ी मेहनत के बाद पता लगा कि जेपीएससी परीक्षा में सीरियल नंबर से सफल हुए सभी अभ्यर्थियों को वास्तव में आदर्श कन्या उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पोखरिया साहिबगंज के कमरा नंबर 11 में लगातार रोल नंबर (Continuous Roll Number in Room no. 11) अभ्यर्थियों को बैठाया गया था.

जानकारी देते अभ्यर्थी
इस मामले की जांच के विषय पर पूछे जाने पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने बताया उपायुक्त ने बहुत दिन पहले रोल नंबर की सूची मांगी और कोई बात नहीं हुई है. इस बात को लेकर असंतुष्ट अभ्यर्थियों का कहना है कि इसको लेकर कहा जा सकता है कि कोई भी जांच नहीं हुई है. इस गंभीर भ्रष्टाचार में बड़े अधिकारी और सरकार की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है.
big-disclosure-on-pass-from-serial-number-in-jpsc-exam-in-sahibganj
एक ही स्कूल के कमरा नंबर 11 से मिलान
एक नवंबर को जेपीएससी सातवीं से दसवीं परीक्षा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (JPSC 7th to 10th Exam Civil Services PT Exam) की परिणाम प्रकाशित हुआ. जिसके बाद साहिबगंज, लोहरदगा, लातेहार समेत कई जिला के सेंटर्स में एक ही कमरे से सीरियल रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों के सफल होने की खुलासा हुआ. जिससे जेपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग उठने लगी है. इसका 15-16 नवंबर को छात्र और झारखंड यूथ एसोसिएशन की ओर से जोरदार विरोध किया गया. इसी मुद्दे को लेकर 23 नवंबर को रांची में महाजुटान हो रहा है.
Last Updated : Nov 23, 2021, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.