साहिबगंजः सातवीं से दसवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा परिणाम में साहिबगंज के लगातार रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों के सफल होने को लेकर काफी हंगामा हो रहा है. इसको लेकर अभ्यर्थी अपने-अपने तरीके से जांच भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में मामले की जांच करने के लिए झारखंड यूथ एसोसिएशन (Jharkhand Youth Association) के पदाधिकारी और अभ्यर्थी सफी इमाम, विनोद नायक, गुलाम हुसैन साहिबगंज पीजी हॉस्टल (Sahibganj PG Hostel) के छात्रों से मिले.
इसे भी पढ़ें- JPSC आंदोलनकारी अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज
अभ्यर्थी सफी इमाम ने बताया कि छात्रों में परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार की वजह से व्यवस्था के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है. एसोसिएशन की जांच टीम की कड़ी मेहनत के बाद पता लगा कि जेपीएससी परीक्षा में सीरियल नंबर से सफल हुए सभी अभ्यर्थियों को वास्तव में आदर्श कन्या उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पोखरिया साहिबगंज के कमरा नंबर 11 में लगातार रोल नंबर (Continuous Roll Number in Room no. 11) अभ्यर्थियों को बैठाया गया था.