साहिबगंज: जिले में लगातार कई दिनों से कड़ाके की ठंड और तेज हवा के साथ शीतलहरी चलने से जनजीवन पर असर तो पड़ ही रहा है. दूसरी तरफ खेतों में लगे रबी फसल गेहूं, मकई, सरसो, ईख जैसे पौधों पर भी इसका बुरा असर दिखने लगा है.
भारी क्षति
कई दिनों से धूप नहीं निकलने से फसल पीला होने की कगार पर पहुंच गया है. इन फसलों का ग्रोथ रुक सा गया है. किसान लगातार पौधों को बचाने के लिए सिंचाई कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि कर्ज लेकर फसल बोयी गयी है. लेकिन मौसम की मार ने सभी पौधों को नुकसान पहुंचाया है. उनका कहना है कि इससे उन्हें भारी क्षति होगी.
ये भी पढ़ें- रिम्स प्रबंधन की अनूठी पहल, खोला गया कंबल बैंक, मरीज के परिजनों को भी राहत
अभी राहत नहीं
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अभी शीतलहरी कम होने का आसार नहीं दिख रहे हैं. 10 दिन के बाद ही शीतलहरी में कमी आ सकती है.