ETV Bharat / state

साहिबगंजः कड़ाके की ठंड और शीतलहरी से फसल को नुकसान, किसान परेशान - झारखंड के किसान

कड़ाके की ठंड और शीतलहरी से रबी फसल पर पड़ा असर पड़ रहा है. साहिबगंज में किसान परेशान हैं. उनका कहना है कि मौसम की मार ने उनकी कमर तोड़ दी है.

Cold weather in Sahibganj, farmers of Jharkhand, crop damage due to cold wave, साहिबगंज में ठंड की मार, झारखंड के किसान, शीतलहर से फसल को नुकसान
फसल पर मौसम की मार
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 12:50 PM IST

साहिबगंज: जिले में लगातार कई दिनों से कड़ाके की ठंड और तेज हवा के साथ शीतलहरी चलने से जनजीवन पर असर तो पड़ ही रहा है. दूसरी तरफ खेतों में लगे रबी फसल गेहूं, मकई, सरसो, ईख जैसे पौधों पर भी इसका बुरा असर दिखने लगा है.

देखें पूरी खबर


भारी क्षति
कई दिनों से धूप नहीं निकलने से फसल पीला होने की कगार पर पहुंच गया है. इन फसलों का ग्रोथ रुक सा गया है. किसान लगातार पौधों को बचाने के लिए सिंचाई कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि कर्ज लेकर फसल बोयी गयी है. लेकिन मौसम की मार ने सभी पौधों को नुकसान पहुंचाया है. उनका कहना है कि इससे उन्हें भारी क्षति होगी.

ये भी पढ़ें- रिम्स प्रबंधन की अनूठी पहल, खोला गया कंबल बैंक, मरीज के परिजनों को भी राहत

अभी राहत नहीं
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अभी शीतलहरी कम होने का आसार नहीं दिख रहे हैं. 10 दिन के बाद ही शीतलहरी में कमी आ सकती है.

साहिबगंज: जिले में लगातार कई दिनों से कड़ाके की ठंड और तेज हवा के साथ शीतलहरी चलने से जनजीवन पर असर तो पड़ ही रहा है. दूसरी तरफ खेतों में लगे रबी फसल गेहूं, मकई, सरसो, ईख जैसे पौधों पर भी इसका बुरा असर दिखने लगा है.

देखें पूरी खबर


भारी क्षति
कई दिनों से धूप नहीं निकलने से फसल पीला होने की कगार पर पहुंच गया है. इन फसलों का ग्रोथ रुक सा गया है. किसान लगातार पौधों को बचाने के लिए सिंचाई कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि कर्ज लेकर फसल बोयी गयी है. लेकिन मौसम की मार ने सभी पौधों को नुकसान पहुंचाया है. उनका कहना है कि इससे उन्हें भारी क्षति होगी.

ये भी पढ़ें- रिम्स प्रबंधन की अनूठी पहल, खोला गया कंबल बैंक, मरीज के परिजनों को भी राहत

अभी राहत नहीं
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अभी शीतलहरी कम होने का आसार नहीं दिख रहे हैं. 10 दिन के बाद ही शीतलहरी में कमी आ सकती है.

Intro:कड़ाके की ठंड और शीतलहरी से रबी फसल पर पड़ा असर दिखा। फसल का पीलापन होना और ग्रोथ रुकने से किसान की मुश्किल बढ़ी। किसान अपनी किस्मत पर रो रहे है रोना।

दियारा क्षेत्र का गंगा प्रसाद पूरब मौजा, हरिप्रसाद रामपुर दियारा,मौजा अंतर्गत हजारों एकड़ जमीन पर लगे रबी फसल पर इस शीतलहरी का असर दिखना चालू हो गया है ।फसल का पीलापन होना और आगे की तरफ नहीं बढ़ना किसानों का चिंता बढ़ा दिया है।


Body:कड़ाके की ठंड और शीतलहरी से रबी फसल पर पड़ा असर दिखा। फसल का पीलापन होना और ग्रोथ रुकने से किसान की मुश्किल बढ़ी। किसान अपनी किस्मत पर रो रहे है रोना।
स्टोरी-साहिबगंज-- जिला में लगातार कई दिनों से कड़ाके की ठंड और तेज हवा के साथ शीतलहरी चलने से मनुष्य ,जीव जंतु पर असर तो पर ही रहा है दूसरी तरफ खेतों में लगा रबी फसल गेहूं, मकई , सरसों,ईख, केलाई जैसे पौधा पर असर दिखना चालू हो गया है।
कई दिनों से धूप नहीं निकलने से फसल पीला होने के कगार पर पहुंच गया है इन फसल का ग्रोथ और रुक सा गया है किसान लगातार पौधे को बचाने के लिए सिंचाई कर रहे हैं खेतों खाद छीट रहे हैं लेकिन फसल पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। किसी किसी खेत में अभी तक पौधा नहीं निकलने से वह खेत बंजर से नजर आ रहा है। किसान लाख प्रयास के बाबजूद पौधा को बचाने में असफल साबित हो रहे है।
किसान अपनी किस्मत में रोना रो रहे हैं कि आखिर प्रकृति हमारे साथ क्यों मजाक कर रही है बड़ी मुश्किल से कर्ज लेकर खेती करते हैं ताकि हमारा परिवार का भरण पोषण हो सके और आवश्यकता से अधिक अनाज होने पर हम बाजार में अनाज को भेज सकें लेकिन जो स्थिति लगातार बनी हुई है यह फसल के लिए हानिकारक साबित हो रहा है।
किसान का कहना है कि हर हालत में हम किसान को ही क्षति पहुंचती है बड़ी मुश्किल से खेती किया था जिस तरह से ठंड और शीतलहर चल रही है पौधा बढ़ नहीं रहा है अब तक पौधा काफी हद तक बढ़ जाना चाहिए लेकिन अभी तक जमीन में ही सटा हुआ है साथी ही फसल पीला पाल होने के कगार पहुंच गया है यदि जल्द इसे धूप नहीं मिला तो आने वाले समय में हमें काफी नुकसान हो सकता है।
बाइट- 1 शंकर सिन्हा, किसान ,क्रमशः
बाइट--2 रामदेव मंडल,किसान
बाइट--3 बिनोद यादव, किसान



Conclusion:मौसम विभाग के अनुसार अभी शीतलहरी कम होने का आसार नही दिख रहा है 10 दिन के बाद ही असर दिख सकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.