साहिबगंजः कोरोना वायरस को लेकर जहां विश्व भर में हाहाकार मचा है, वहीं भारत के प्रधानमंत्री ने देशवासियों से जनता कर्फ्यू के दौरान 22 मार्च को सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक कोई भी काम ना करने और सारे प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है. इसके साथ ही शाम को 5 बजे थाली या कोई अन्य चीज से ध्वनि निकाल कर स्वागत करने की भी अपील की है.
ये भी पढ़ें-सावधान! कोरोना के खौफ को साइबर क्रिमिनल्स ने बनाया हथियार, फ्रॉड का नया तरीका इजाद
पीएम के अपील को सार्थक बनाने के लिए साहिबगंज महाविद्यालय में कोरोना वायरस को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम चला गया. सभी शिक्षक और कॉलेज के छात्रों ने पीएम की अपील की शपथ ली और उनके दिए गए निर्देश को पालन करने की भी कसमें खायी.
वहीं, प्रोफेसर रंजीत सिंह ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि खुद को बचने और बचाने की जरूरत है. उन्होंने सफाई के हर एक आयाम को बताया और पीएम की अपील को सफल बनाने के लिए शपथ लिया.