ETV Bharat / state

साहिबगंज: पत्थर व्यवसायी की बेटी को अगवा करने की कोशिश नाकाम, ग्रामीणों ने तीन अपराधियों को दबोचा - साहिबगंज में अपहरण की खबर

साहिबगंज में अपहरण का एक मामला सामने आया है. जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत मदनशाही गांव में कुछ अपराधियों ने पत्थर व्यवसायी की बेटी को अगवा करने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहा. ग्रामीणों ने तीन अपराधियों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Attempt to kidnapped daughter of stone businessman in Sahibganj
पत्थर व्यवसायी का घर
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 9:32 AM IST

Updated : Jul 8, 2020, 9:46 AM IST

साहिबगंज: जिले के जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत मदनशाही गांव में अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ अपराधियों ने पत्थर व्यवसायी की बेटी को अगवा करने की कोशिश की. इस दौरान ग्रामीणों ने तीन अपराधियों को पकड़ा और बच्ची को किसी तरह बचाया. ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंचकर अपराधियों को थाना ले गई और मामले की छानबीन में जुट गई है.

पत्थर व्यवसायी इरशाद के अनुसार, तीन दिनों से 6 लोग घर के इर्द गिर्द घूम रहे थे. इस बीच उसकी 4 साल की बेटी जब दरवाजे के पास गई तो ताक में बैठे अपराधी उसे लेकर फरार हो गए, जिसके बाद इरशाद जोर-जोर से चिल्लाने लगा. आवाज सुनकर ग्रामीणों ने तीन लोगों को पकड़ा, जबकि तीन लोग फरार हो गए.

ये भी देखें- सातवें आसमान पर अपराधियों के मंसूबे, पुलिसवाले से छीने सरेशाम दो लाख

इस मामले की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर धर्मपाल, ओपी प्रभारी विनोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. बता दें कि पकड़े गए युवक में राजमहल निवासी जुल्फक्कर और मदनशाही निवासी शब्बीर और अब्दुल हैं. बता दें कि पिछले दिनों बोरियो के अनाज व्यवसायी का अपहरण हो गया था. फिरौती की मांग पूरी नहीं करने पर व्यवसायी की हत्या कर दी गई थी.

साहिबगंज: जिले के जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत मदनशाही गांव में अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ अपराधियों ने पत्थर व्यवसायी की बेटी को अगवा करने की कोशिश की. इस दौरान ग्रामीणों ने तीन अपराधियों को पकड़ा और बच्ची को किसी तरह बचाया. ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंचकर अपराधियों को थाना ले गई और मामले की छानबीन में जुट गई है.

पत्थर व्यवसायी इरशाद के अनुसार, तीन दिनों से 6 लोग घर के इर्द गिर्द घूम रहे थे. इस बीच उसकी 4 साल की बेटी जब दरवाजे के पास गई तो ताक में बैठे अपराधी उसे लेकर फरार हो गए, जिसके बाद इरशाद जोर-जोर से चिल्लाने लगा. आवाज सुनकर ग्रामीणों ने तीन लोगों को पकड़ा, जबकि तीन लोग फरार हो गए.

ये भी देखें- सातवें आसमान पर अपराधियों के मंसूबे, पुलिसवाले से छीने सरेशाम दो लाख

इस मामले की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर धर्मपाल, ओपी प्रभारी विनोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. बता दें कि पकड़े गए युवक में राजमहल निवासी जुल्फक्कर और मदनशाही निवासी शब्बीर और अब्दुल हैं. बता दें कि पिछले दिनों बोरियो के अनाज व्यवसायी का अपहरण हो गया था. फिरौती की मांग पूरी नहीं करने पर व्यवसायी की हत्या कर दी गई थी.

Last Updated : Jul 8, 2020, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.