ETV Bharat / state

Sahibganj News: साहिबगंज में हनुमान मूर्ति तोड़ने का बाद जिले में बिगड़ा माहौल, 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

साहिबगंज जिले के पटेल चौक के पास हनुमान मंदिर की प्रतिमा को खंडित किए जाने के बाद माहौल बिगड़ गया है. बजरंग दल के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहें हैं. अगले 24 घंटों के लिए शहर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

Hanuman idol breaked in sahibganj
Hanuman idol breaked in sahibganj
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 2:20 PM IST

साहिबगंज: जिले के नगर थाना के पटेल चौक के पास हनुमान मंदिर की प्रतिमा को खंडित किए जाने के बाद शहर में स्थिति बिगड़ गई है. पटेल चौक पर लोगों के धरना-प्रदर्शन के बाद जिले के डीसी और एसपी पूरे शहर में फ्लैग मार्च कर रहे हैं. एहतियात के तौर पर अगले 24 घंटों के लिए शहर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. वहीं शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: साहिबगंज में तनाव! भगवान की मूर्ति तोड़ने की घटना पर लोगों में आक्रोश

आपको बता दें कि पटेल चौक पर हनुमान प्रतिमा को खंडित किए जाने के बाद साहिबगंज शहर में तनाव का माहौल पैदा हो गया. बजरंग दल के लोगों ने पटेल चौक पर धरना प्रदर्शन किया. भारी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मूर्ति तोड़ने के मामले को लेकर कार्रवाई करने की मांग करते हुए विरोध कर रहे हैं.

विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन ने नगर थाना क्षेत्र की सभी दुकानों को बंद करवा दिया है. पुलिस ने सभी दुकानदारों से दुकानों को बंद कर शांति के साथ रहने की अपील की है. डीसी रामनिवास यादव और एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा पूरे शहर में फोर्स के साथ फ्लैग मार्च कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

24 घंटे के लिए शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद: शहर में किसी प्रकार का दुष्प्रचार ना हो और कोई असामाजिक तत्व किसी तरीके का दुष्प्रचार ना कर सकें, इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने 24 घंटे के लिए शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद करा दी हैं. डीसी रामनिवास यादव ने सभी लोगों से अपील की है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें. साथ ही किसी के बहकावे में ना आएं. इस बाबत जानकारी देते हुए डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि हम लोग पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं और जिस शरारती तत्व ने इस तरह का काम किया है, उन पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

साहिबगंज: जिले के नगर थाना के पटेल चौक के पास हनुमान मंदिर की प्रतिमा को खंडित किए जाने के बाद शहर में स्थिति बिगड़ गई है. पटेल चौक पर लोगों के धरना-प्रदर्शन के बाद जिले के डीसी और एसपी पूरे शहर में फ्लैग मार्च कर रहे हैं. एहतियात के तौर पर अगले 24 घंटों के लिए शहर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. वहीं शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: साहिबगंज में तनाव! भगवान की मूर्ति तोड़ने की घटना पर लोगों में आक्रोश

आपको बता दें कि पटेल चौक पर हनुमान प्रतिमा को खंडित किए जाने के बाद साहिबगंज शहर में तनाव का माहौल पैदा हो गया. बजरंग दल के लोगों ने पटेल चौक पर धरना प्रदर्शन किया. भारी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मूर्ति तोड़ने के मामले को लेकर कार्रवाई करने की मांग करते हुए विरोध कर रहे हैं.

विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन ने नगर थाना क्षेत्र की सभी दुकानों को बंद करवा दिया है. पुलिस ने सभी दुकानदारों से दुकानों को बंद कर शांति के साथ रहने की अपील की है. डीसी रामनिवास यादव और एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा पूरे शहर में फोर्स के साथ फ्लैग मार्च कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

24 घंटे के लिए शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद: शहर में किसी प्रकार का दुष्प्रचार ना हो और कोई असामाजिक तत्व किसी तरीके का दुष्प्रचार ना कर सकें, इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने 24 घंटे के लिए शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद करा दी हैं. डीसी रामनिवास यादव ने सभी लोगों से अपील की है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें. साथ ही किसी के बहकावे में ना आएं. इस बाबत जानकारी देते हुए डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि हम लोग पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं और जिस शरारती तत्व ने इस तरह का काम किया है, उन पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.