साहिबगंज: गंगा को प्रदूषण से मुक्त करने और उसके संरक्षण के लिए सेना के पूर्व अधिकारी के नेतृत्व में 20 सदस्यीय दल अतुल्य गंगा टीम गंगोत्री से गंगासागर साइकिल यात्रा कर रही है. ये टीम साहिबगंज पहुंची जहां इस टीम ने ये बताया कि साहिबगंज से होकर गुजरने वाली गंगा को किस तरह से साफ रखा जा सकता है. ये टीम जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुई जिसमे गंगा समिति, गंगा को लेकर कार्य कर रहे सभी सामाजिक संगठन, महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस वॉलंटियर के अलावा कई लोग मौजूद रहे.
गंगा को स्वच्छ रखने के लिए अतुल्य गंगा की टीम ने साहिबगंज में भी जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. यहां इनके सदस्यों ने लोगों को संबोधित करते हुए गंगा की महत्ता के बारे में बताया गया. ये टीम साहिबगंज में गंगाजल के गुणवत्ता की जांच करेगी इसके अलावा ये गंगा में कूड़ा, अवशिष्ठ पदार्थ, पॉलिथीन आदि नहीं डालने को लेकर लोगों को प्रेरित करेगी. गुरुवार शाम गंगा आरती का आयोजन भी किया जाएगा.
पूर्व सैनिक अपने साथ गंगा की गुणवत्ता को नापने के लिए मशीन भी लेकर चल रहे हैं. ये हर 10 से 15 किलोमीटर पर गंगा की गुणवत्ता को जांच कर रहे हैं और इसकी रिपोर्ट आईआईटी दिल्ली के अलावा आईआईटी खड़कपुर को दे रहे हैं. ये टीम यह दौरा अगले 11 साल तक करेगी. टीम के सदस्यों का कहना है कि सेवानिवृत्त होने के बाद बाकी की जिंदगी वे गंगा संरक्षण पर खर्च करेंगे. उन्हें ना किसी पार्टी से लोभ नहीं है और ना ही पैसे का. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि लोग जागरूक हो जिससे गंगा अपने आप अविरल हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: यूपी, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और प.बंगाल की 1080 औद्योगिक इकाइयां गंगा को कर रहीं प्रदूषित
पूर्व सैनिक और अधिकारी की गंगा यात्रा 1 मार्च 2022 से गंगोत्री से उत्तरकाशी से शुरु हुई है जो गंगा सागर में समाप्त होगी. साइकिल यात्रा के दौरान ये टीम गंगा के किनारे बसे हुए कई गांव और शहर में रुकेगी और वहां के युवाओं से बात करेगी और गंगा की स्वच्छता और जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करेगी. यह बीस सदस्यीय टीम साहिबगंज में कई कार्यक्रमों में भाग लेगी.