साहिबगंज: अवैध खनन को लेकर दामिन भीठा पंचायत की मुखिया मीणा कुमारी पहाड़िन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रविवार को मिर्जाचौकी थाना में एक लिखित आवेदन दिया है. मुखिया के लेटर पैड में आवेदन में लिखा गया है कि मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के आमझोरी पहाड़ के सटे और दामिन भीठा मौजा में विष्णु प्रताप यादव उर्फ छोटे यादव और गुड्डू यादव सकीन जयप्रकाश नगर शकरूगढ़ साहिबगंज की तरफ से धामिन बीटा मौजा में अवैध रूप से खनन का कार्य धड़ल्ले से चला रहा है.
जान से मार देने की दी गई धमकी
उनकी तरफ से बड़े पैमाने पर ब्लास्टिंग करवाई जा रही है. ब्लास्टिंग के कारण आमझोरी गांव के घरों को काफी नुकसान होता है. घर की दीवार कांप उठती है. जब हम सभी गांव के लोग मुखिया पति अमित मालतो को इसकी शिकायत की गई तो मुखिया पति अमित मालतो ने हम सभी ग्रामीणों को लेकर उक्त स्थल पर जाकर जब अवैध खनन नहीं करने की बात कि तो उनके तरफ से जान से मार देने की धमकी दी गयी हैं.
इसे भी पढ़ें-प्राइवेट स्कूल खोलने की मांग को लेकर शिक्षकों ने मंत्री सत्यानंद भोक्ता से की मुलाकात, सौंपा मांग पत्र
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी ने कहा कि आवेदन मिला है. जिसे साहिबगंज जिला टास्क फोर्स की गठित टीम को फॉरवर्ड किया जाएगा.