साहिबगंजः जिले में मानव तस्करी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए अहतु थाने में 'एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट' की स्थापना की गई है. यह यूनिट जिले में सक्रिय मानव तस्करों पर नजर रखेगी और मानव तस्करी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें-मानसून सत्र: बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर विधायक मनीष जायसवाल का धरना
एसपी ने बताया कि गृह मंत्रालय के आदेश पर अहतु थाने में 'एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट' स्थापित कर इसका संचालन शुरू किया गया है. इस यूनिट के खुलने से जिले में मानव तस्करी के गोरखधंधे पर अंकुश लग सकेगा. एसपी के मुताबिक अक्सर जिले के आदिवासी बच्चों और बड़े लोगो को बहला फुसलाकर शहरों में ले जाने के केस आते थे, इन मामलों का अलग थाना खुलने से अब त्वरित करवाई की जा सकेगी.
आदिवासी बहुल क्षेत्र में दी जाएगी जानकारी
बाल संरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र बरहेट, बोरियों और मंडरो से लड़के-लड़कियों काम दिलाने के बहाने अक्सर मानव तस्कर बाहर ले जाते हैं और यहां इनका मानसिक, शारीरिक, आर्थिक शोषण कराते हैं. 'एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट' से ऐसे लोगों पर नजर रखी जा सकेगी. इसके लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की इन इलाकों में जानकारी दी जाएगी.