ETV Bharat / state

Allegations On Sahibganj Police: बोरियो के थाना प्रभारी जगरनाथ पान और मुंशी पर लगे गंभीर आरोप, उपप्रमुख ने की लिखित शिकायत - साहिबगंज न्यूज

बोरियो थाना प्रभारी जनरनाथ पान और थाना के मुंशी उमाकांत ओझा पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इस संबंध में बोरियो के उपप्रमुख कैलाश प्रसाद ने साहिबगंज को लिखित शिकायत की है और साक्ष्य भी उपलब्ध कराने का दावा किया है. वहीं थाना प्रभारी और मुंशी ने सारे आरोपों को निराधार बताया है.

Allegations Against Borio Police Station Incharge
Allegations Against Borio Police Station Incharge
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 1:49 PM IST

कैलाश प्रसाद, उप प्रमुख ,बोरियो

साहिबगंज: बोरियो प्रखंड के उप प्रमुख कैलाश प्रसाद साह ने बोरियो थाना प्रभारी जगरनाथ पान और थाना के मुंशी उमाकांत ओझा पर अपराधियों से रिश्वत लेकर अपराध करने की छूट देने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना में करोड़ों रुपए का गबन किए जाने को लेकर लगातार वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार उजगार किया गया था. जिससे घबराए बिचौलिया और संबंधित पदाधिकारी में भय व्याप्त है और मेरी हत्या कराने चाहते हैं. उन्होंने एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा को आवेदन लिखकर टीम गठित कर मामले में जांच कराने की मांग की है. उन्होंने थाना प्रभारी जगरनाथ पान और थाना के मुंशी उमाकांत ओझा के विरुद्ध अपराधियों से रिश्वत लेकर अपराध करने की छूट देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने अनेकों साक्ष्य उपलब्ध कराने का दावा किया है. वहीं उन्होंने कुछ उदाहरण भी सामने रखा है.

ये भी पढे़ं-Sahibganj Police Reveal Murder Case: दुष्कर्म की कोशिश में विफल रहने पर अपराधियों ने की थी महिला की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

रबिता हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त मैनुल अंसारी से रिश्वत लेने का आरोपः उन्होंने थाना प्रभारी पर आरोप लगाया है कि रबिता पहाड़िया हत्याकांड मामले में थाना प्रभारी ने मुख्य अभियुक्त मैनुल अंसारी से थाना मुंशी के माध्यम से एक लाख रुपए रिश्वत ली है. इस कारण उसे गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं. साथ ही आरोप लगाया कि थाना प्रभारी प्रतिदिन लगभग दो लाख रुपए की अवैध उगाही करते हैं. दूसरा आरोप लगाया कि 19 जून 2022 को सामाजिक कार्यकर्ता पर गोली चलाने के मामले में थाना प्रभारी ने आरोपी से दो लाख रुपए लेकर उसे छोड़ दिया है. तीसरा आरोप लगाया कि पांच सितंबर 2022 को मानव तस्करी के मामले में थाना प्रभारी और मुंशी ने अभियुक्त से पांच लाख रुपए रिश्वत ली और मानव तस्करी की छूट दे रखी है.

बोरियो थाना प्रभारी और मुंशी पर कई अन्य गंभीर आरोप लगाएः चौथा आरोप है बोरियो थाना कांड संख्या 310/22 के तहत मवेशी तस्करी मामले में थाना प्रभारी ने कुल 40 गाय और बैल पकड़ कर थाना लाए थे. थाना प्रभारी और थाना के मुंशी मिलकर कुछ अपने नजदीकी लोगों को बुलाकर गाय और बैल सिर्फ कागज पर जिम्मा नामा दिखाकर तस्कर से दो लाख रुपए वसूल कर सभी मवेशी दे दिया और अभियुक्त को छोड़ दिया. वहीं पांचवा आरोप है कि बोरियो राजकीय बालक मध्य विद्यालय से कुल 14 पेटी चावल चोरी का मामले में थाना प्रभारी ने आरोपी से 60 हजार रुपए रिश्वत लेकर मामला दर्ज नहीं किया और चावल बरामद हो गया है.

ट्रक चालकों से अवैध वसूली का भी आरोपः छठा आरोप है कि बोरियो में बाइक चोरों को थाना प्रभारी संरक्षण देते हैं और बदले में गिरोह से राशि की वसूली करते हैं. सातवां आरोप है कि बोरियो थाना क्षेत्र में अवैध खनिज लदे वाहनों के चालक से थाना प्रभारी एक हजार प्रति वाहन और मुंशी और स्टाफ को 500 रुपए प्रत्येक वाहन से वसूलते हैं. आठवां आरोप है कि बोरियो थाना से प्रत्येक बालू लोड ट्रैक्टर से 800 रुपए की उगाही करते हैं. वहीं थाना प्रभारी जगरनाथ पान ने बताया कि उपप्रमुख कैलाश प्रसाद साह के द्वारा मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं.

कैलाश प्रसाद, उप प्रमुख ,बोरियो

साहिबगंज: बोरियो प्रखंड के उप प्रमुख कैलाश प्रसाद साह ने बोरियो थाना प्रभारी जगरनाथ पान और थाना के मुंशी उमाकांत ओझा पर अपराधियों से रिश्वत लेकर अपराध करने की छूट देने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना में करोड़ों रुपए का गबन किए जाने को लेकर लगातार वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार उजगार किया गया था. जिससे घबराए बिचौलिया और संबंधित पदाधिकारी में भय व्याप्त है और मेरी हत्या कराने चाहते हैं. उन्होंने एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा को आवेदन लिखकर टीम गठित कर मामले में जांच कराने की मांग की है. उन्होंने थाना प्रभारी जगरनाथ पान और थाना के मुंशी उमाकांत ओझा के विरुद्ध अपराधियों से रिश्वत लेकर अपराध करने की छूट देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने अनेकों साक्ष्य उपलब्ध कराने का दावा किया है. वहीं उन्होंने कुछ उदाहरण भी सामने रखा है.

ये भी पढे़ं-Sahibganj Police Reveal Murder Case: दुष्कर्म की कोशिश में विफल रहने पर अपराधियों ने की थी महिला की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

रबिता हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त मैनुल अंसारी से रिश्वत लेने का आरोपः उन्होंने थाना प्रभारी पर आरोप लगाया है कि रबिता पहाड़िया हत्याकांड मामले में थाना प्रभारी ने मुख्य अभियुक्त मैनुल अंसारी से थाना मुंशी के माध्यम से एक लाख रुपए रिश्वत ली है. इस कारण उसे गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं. साथ ही आरोप लगाया कि थाना प्रभारी प्रतिदिन लगभग दो लाख रुपए की अवैध उगाही करते हैं. दूसरा आरोप लगाया कि 19 जून 2022 को सामाजिक कार्यकर्ता पर गोली चलाने के मामले में थाना प्रभारी ने आरोपी से दो लाख रुपए लेकर उसे छोड़ दिया है. तीसरा आरोप लगाया कि पांच सितंबर 2022 को मानव तस्करी के मामले में थाना प्रभारी और मुंशी ने अभियुक्त से पांच लाख रुपए रिश्वत ली और मानव तस्करी की छूट दे रखी है.

बोरियो थाना प्रभारी और मुंशी पर कई अन्य गंभीर आरोप लगाएः चौथा आरोप है बोरियो थाना कांड संख्या 310/22 के तहत मवेशी तस्करी मामले में थाना प्रभारी ने कुल 40 गाय और बैल पकड़ कर थाना लाए थे. थाना प्रभारी और थाना के मुंशी मिलकर कुछ अपने नजदीकी लोगों को बुलाकर गाय और बैल सिर्फ कागज पर जिम्मा नामा दिखाकर तस्कर से दो लाख रुपए वसूल कर सभी मवेशी दे दिया और अभियुक्त को छोड़ दिया. वहीं पांचवा आरोप है कि बोरियो राजकीय बालक मध्य विद्यालय से कुल 14 पेटी चावल चोरी का मामले में थाना प्रभारी ने आरोपी से 60 हजार रुपए रिश्वत लेकर मामला दर्ज नहीं किया और चावल बरामद हो गया है.

ट्रक चालकों से अवैध वसूली का भी आरोपः छठा आरोप है कि बोरियो में बाइक चोरों को थाना प्रभारी संरक्षण देते हैं और बदले में गिरोह से राशि की वसूली करते हैं. सातवां आरोप है कि बोरियो थाना क्षेत्र में अवैध खनिज लदे वाहनों के चालक से थाना प्रभारी एक हजार प्रति वाहन और मुंशी और स्टाफ को 500 रुपए प्रत्येक वाहन से वसूलते हैं. आठवां आरोप है कि बोरियो थाना से प्रत्येक बालू लोड ट्रैक्टर से 800 रुपए की उगाही करते हैं. वहीं थाना प्रभारी जगरनाथ पान ने बताया कि उपप्रमुख कैलाश प्रसाद साह के द्वारा मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.