साहिबगंज: शहर के हर एक थाने के पास बिना हेलमेट और कागज पेपर के साथ चलने वाले दोपहिया वाहनों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें 41 दो पहिया वाहनों से दंड राशि 37,500 रुपया वसूला गया.
ये भी पढ़े- लापरवाहीः मोतियाबिंद वाली आंख को छोड़कर दूसरी आंख का किया ऑपरेशन, मरीज परेशान
यह सघन जांच अभियान नोडल पदाधिकारी सड़क सुरक्षा सह सदर एसडीपीओ विजय आशीष कुजूर के नेतृत्व में चलाया गया. इस अभियान में परिवहन कार्यालय से भी कर्मी चालान काटने में शामिल थे. परिवहन कर्मी ने कहा कि कई लोग नशे का सेवन कर बिना हेलमेट का मोटरसाइकिल चलाते हैं, जिससे बड़ी दुर्घटना हो रही है. इसे ख्याल में रखते हुए चालकों में दहशत और सीख देने के लिए यह सघन जांच अभियान चलाया गया.