साहिबगंज: जिले के जिरवाबड़ी थाना अंतर्गत एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पिछले 9 सितंबर की रात को एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया था. पीड़ित की मां ने 10 सितंबर को संबंधित थाना में मामला दर्ज कराया था, जिसमें एसपी ने एक टीम गठित कर जांच शुरू की.
ये भी पढ़ें-लालू यादव ने रघुवंश प्रसाद को लिखी चिट्ठी, कहा- 'आप कहीं नहीं जा रहे हैं, समझ लीजिए'
मामले में एसपी ने बताया कि सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में तीन थाने के पदाधिकारी समेत पुलिस आरोपी को पकड़ने में जुटी थी. इसके बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. आरोपी घर से फरार हो चुका था. किसी तरह उसके मोबाइल लोक्शन के तहत उस तक पहुंचकर 24 घंटे के अंदर उसकी गिरफ्तारी की गई. एसपी ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा.