साहिबगंज: जिले में व्यवसायी की अपहरण कर हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इस मामले में इससे पहले एक महिला समेत चार लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. वहीं, आज मुख्य आरोपी सामुएल हांसदा की गिरफ्तारी तीनपहाड़ स्टेशन से किया गया है, बता दें कि हत्या करने वाला व्यक्ति साहिबगंज में नेशनल संथाल लिब्रेशन पार्टी के गिरोह का मास्टरमाइंड था. इसकी छानबीन के दैरान ही कुछ दिन पहले जंगल में अपराधियों से मुठभेड़ में बरहेट थाना के एएसआई के पेट में गोली लग गई थी. फिलहाल वह रांची के अस्पताल में इलाजरत है.
क्या है पूरा मामला
21 जून को बोरियो निवासी अनाज व्यवसायी अरुण साह का अपहरण किया गया था. अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से 30 लाख की फिरौती की मांग की थी. अंतिम बार 20 जून की शाम को अपह्रत व्यवसायी के भाई से फिरौती की मांग की गई थी और जान से मारने की धमकी दी गई थी. 28 जून की सुबह बोरियो थाना अंतर्गत एक खेत में व्यवसायी की लाश मिली थी. जिसके बाद पुलिस कप्तान ने एसआईटी टीम गठित कर छापेमारी अभियान तेज कर दिया. छापेमारी के दौरान एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार था.
ये भी देखें- विधायकों को एकजुट करने में जुटी कांग्रेस, कहा- झारखंड में भी 'ऑपरेशन लोटस' की कोशिश में BJP
वहीं, मुख्य आरोपी अपहरणकर्ता सामुएल हांसदा एक बार फिर अपह्रत व्यवसायी के रिस्तेदार रोहित साह को फोन कर 50 हजार का डिमांड कर रहा था और जान से मारने की धमकी दे रहा था. रोहित ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद एसपी ने रोहित को सुरक्षा प्रदान किया और कॉल ट्रेस कर पुलिस छापेमारी में जुट गई. जिसके बाद जिला के तीन पहाड़ स्टेशन पर मुख्य आरोपी को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया गया. एसपी ने कहा कि बरहरवा और साहिबगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में चार थाना की पुलिस को लगाया गया था. आखिरकार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और छापेमारी दल को पुरस्कृत किया जाएगा.