साहिबगंज: राधानगर थाना अंतर्गत प्यारपुर गांव से पुलिस ने बेंगलुरु में मुथूट बैंक के लॉकर से 70 किलोग्राम सोना चुराने के एक आरोपी सैफुद्दीन शेख को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने 75 ग्राम सोना बरामद किया है. आरोपी इसे बेचने की तैयारी में था, तभी पुलिस ने दबोच लिया. उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बेंगलुरु में मुथूट बैंक के लॉकर से सोना चुराया था, जिसमें से उसे तीन किलोग्राम सोना मिला था.
पुलिस के मुताबिक राधनागर थाना अंतगर्त प्यारपुर सहित कई गांवों में कई आरोपी सोना चोरी करने का काम करते हैं. 10 से 15 सालों में यहां के कई लोगों को अन्य राज्यों की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस इलाके के तमाम आरोपी चोरी में लिप्त हैं और कई अन्य लोग चोरी के जेवरात खरीदते हैं और औने-पौने दाम में खरीदकर गला देते हैं. बाद में इसकी अन्य सामग्री बनाकर पड़ोसी पश्चिम बंगाल राज्य में खपा देते हैं.
पिछले साल की थी बेंगलुरु के मुथूट बैंक में चोरी
पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया कि साल 2019 के दिसंबर में बेंगलुरु के मुथूट बैंक के लॉकर को तोड़कर 70 किलोग्राम सोना चुराया था. इसमें कई लोग शामिल हैं. सभी लोगों के बीच तीन-तीन किलो सोना का बंटवारा किया गया था.
ये भी देखें- क्या कहती है भगवान श्रीकृष्ण की कुंडली, दो दिन क्यों मनाई जाएगी जन्माष्टमी....
बेंगलुरु पुलिस को दी गई सूचना
इस मामले को लेकर राजमहल एसडीपीओ ने कहा कि बेंगलुरु पुलिस को सूचना दे दी गई है. बेंगलुरु पुलिस गिरफ्तार युवक को रिमांड पर लेकर अपने साथ बेंगलुरु लेकर जाएगी. फिलहाल इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है जो इसी गांव का रहने वाले हैं. सभी का छानबीन जारी है.