साहिबगंज: जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिले के बड़हरवा रेलखंड के तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन से अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत भट्टाचार्य ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान प्लेटफार्म पर बैठे एक व्यक्ति के पास से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गई. अभियुक्त बिहार के मुंगेर का रहने वाला है. अंदेशा लगाई जा रही है कि विदेशी शराब को लेकर राहुल कुमार मालदा जमालपुर ट्रेन पकड़ने की फिराक में था.